विज्ञापन

IND vs ENG: किस गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजी करना है सबसे मुश्किल? यशस्वी जायसवाल ने दिया जवाब

Yashasvi Jaiswal on most Diffcult bowler, भारत के दिग्गज युवा यशस्वी जायसवाल ने उस गेंदबाज के बारे में भी बात की है जिसके खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल रहा है.

IND vs ENG: किस गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजी करना है सबसे मुश्किल?  यशस्वी जायसवाल ने दिया जवाब
Yashasvi Jaiswal react on most Difficult bowler in World Cricket:

Yashasvi Jaiswal , IND vs ENG:  फोर्ब्स इंडिया के 30 अंडर 30 अंक के कवर पेज पर भारत के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल भी शामिल है. जायसवाल ने असाधारण प्रतिभा और बेहतरीन परफॉर्मेंस करके  यह मुकाम हासिल किया है. अब जायसवाल ने  फोर्ब्स इंडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान अपने करियर को लेकर बात की. जायसवाल ने इंटरव्यू में बताया कि उनके करियर का अबतक का सबसे यादगार पल भारत के लिए डेब्यू करना रहा है. इसके अलावा इंटरव्यू के दौरान जायसवाल ने जोस बटलर को लेकर भी अपनी राय दी है. भारतीय युवा दिग्गज ने बताया है कि आईपीएल में बटलर के साथ ओपनिंग करने से उन्हें काफी  मदद मिली है और उनके माइंड सेट में काफी बदलाव भी आया है. (Yashasvi Jaiswal Takes His Place on Forbes Cover)

जोस बटलर के साथ ओपनिंग करना मुझे काफी पसंद है

यशस्वी जायसवाल ने जोस बटलर के साथ आईपीएल में खेलने के अपने अनुभव को लेकर बात की और कहा, "क्रिकेट जर्नी में आप जिस किसी भी क्रिकेटर से मिलते हैं तो आप उनसे काफी कुछ सीखते रहते हैं. मैं ये नहीं कह सकता हूं कि मैंने उनसे क्या सीखा है लेकिन आप जिन क्रिकेटरों के साथ खेलते हैं तो आपको अनुभव मिलता है. आपको उनके क्रिकेट खेलने के तरीको के बारे में पता चलता है. आप जानते हैं कि जब वो खेलते हैं तो उनका माइंड सेट क्य़ा रहता है."

जोस बटलर  को लेकर जायसवाल ने आगे कहा, "मैं आईपीएल में जोस बटलर के साथ ओपनिंग करता हूं, यकीनन उनके साथ खेलने से मुझे काफी अनुभव मिला है. कुछ सालों से मैं उनके साथ आईपीएल में खेल रहा हूं.  उनके साथ बात करना अच्छा लगता है उनके साथ ओपनिंग करना मुझे पसंद है. उन्होंने मुझे क्रिकेट को लेकर काफी कुछ सीखाया है. आईपीएल के दौरान उनके साथ बल्लेबाजी करते हुए मैंने काफी कुछ सीखा है. वो बहुत अच्छे इंसान हैं. उनके साथ खेलना मुझे काफी पसंद है. 

इंटरव्यू के दौरान रैपिड फायर के दौरान जायसवाल ने इन सवालों के दिए जवाब.

ध्रुव जुरेल- फेवरेट रूममेट, वह मेरा अच्छा दोस्त है. 

पहली कमाई किसे दी.- मां के हाथ में दी पहली कमाई

स्टार्क के खिलाफ 4 चौका या फिर जेम्स एंडरसन के खिलाफ तीन छक्का- इस सवाल पर जायसवाल ने कहा,  स्टार्क के खिलाफ  4 चौका. 

सचिन तेंदुलकर के जैसा  स्ट्रेट ड्राइव खेलना चाहता हूं.

फेवरेट अभिनेत्री- केट विंसलेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: