विज्ञापन

गर्भवती पत्नी जान की भीख मांगती रही, 'दरिंदा' पति चाकू से गोदता रहा... हत्या के बाद खुद बुलाई पुलिस

सपना की चीख सुन कर परिवार के बाकी लोग दौड़े. सपना घर की पहले फ्लोर पर थी. दरवाजा अंदर से बंद था. इस वजह से कोई अंदर नहीं जा पाया. रवि ने खुद ही फोन कर पुलिस को हत्या की जानकारी दी.

गर्भवती पत्नी जान की भीख मांगती रही, 'दरिंदा' पति चाकू से गोदता रहा... हत्या के बाद खुद बुलाई पुलिस
  • मेरठ में एक सात महीने की गर्भवती महिला सपना की उसके पति रविशंकर ने चाकू से हत्या कर दी थी.
  • रविशंकर ने पत्नी से झगड़ा करने के बाद कमरे का दरवाजा बंद कर कई बार चाकू से वार किए थे.
  • हत्या के बाद रविशंकर ने पुलिस को खुद फोन कर घटना की सूचना दी और मौके पर ही बैठ गया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेरठ:

'वो चिल्लाती रही. अपने जान की भीख मांगती रही. लेकिन पति पर तो खून सवार था... ये दर्दनाक कहानी उत्तर प्रदेश के मेरठ आई है, जहां एक गर्भवती महिला की उसके पति ने चाकू मारकर हत्या कर दी.  फिररविशंकर नाम के इस पति ने अपनी सात महीने की गर्भवती पत्नी सपना की एक बंद कमरे में हत्या कर दी और फिर खुद पुलिस को बुला लिया.

रविशंकर और सपना की शादी इसी साल जनवरी में हुई थी. लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद पति पत्नी में अनबन शुरू हो गई. करीब पांच महीने से सपना अपनी बहन पिंकी के ससुराल में रह रही थी. शनिवार की सुबह रवि अपनी पत्नी सपना से मिलने पहुंचा. पता नहीं किस बात पर सपना से उसका झगड़ा होने लगा. रवि ने कमरे का दरवाजा बंद किया. फिर उसने पत्नी पर चाकू से कई वार किए. रवि ने चाकू से सपना का गला रेत दिया. पत्नी की मौत के बाद भी रवि ने उसके शरीर पर चाकू से कई जगहों पर वार किए. फिर उसकी लाश के पास ही बैठ गया.

कमरे में चारों तरफ खून पसरा था

सपना की चीख सुन कर परिवार के बाकी लोग दौड़े. सपना घर की पहले फ्लोर पर थी. दरवाजा अंदर से बंद था. इस वजह से कोई अंदर नहीं जा पाया. रवि ने खुद ही फोन कर पुलिस को हत्या की जानकारी दी. इसके तुरंत बाद गंगानगर पुलिस थाने की टीम नौकरों पर पहुंची. कमरे में चारों तरफ खून पसरा था. फॉरेंसिक टीम ने कमरे से सबूत इकट्ठा किए. फोटोग्राफी कराई गई. 

मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि इस मामले में रवि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रवि से पुलिस पूछताछ कर रही है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com