Yashasvi Jaiswal, India vs New Zealand, 2nd Test: पुणे टेस्ट की पहली पारी में कुछ खास कारनामा नहीं कर पाने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला दूसरी पारी में जमकर चल रहा है. तीसरे दिन के लंच तक उन्होंने महज 36 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 46 रन बना लिए हैं. मैच के दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली है. वह एक कैलेंडर ईयर में घरेलू मैदान पर उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 1000+ टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के 6वें बल्लेबाज बन गए हैं.
एक कैलेंडर में घरेलू मैदान पर उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 1000+ रन बनाने वाले खिलाड़ी
1407 - माइकल क्लार्क - ऑस्ट्रेलिया - 2012
1126 - मोहम्मद यूसुफ - पाकिस्तान - 2006
1058 - ग्राहम गूच - इंग्लैंड - 1990
1047 - गुंडप्पा विश्वनाथ - भारत - 1979
1012 - जस्टिन लैंगर - ऑस्ट्रेलिया - 2004
1000*- यशस्वी जायसवाल - भारत - 2024
एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बैटर बने यशस्वी जायसवाल
यही नहीं यशस्वी जायसवाल भारत की तरफ से एक कैलेंडर ईयर में 30 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बैटर भी बन गए हैं. जारी साल (2024) में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 छक्के लगाए हैं.
भारत के साथ-साथ यशस्वी विश्व क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले अब दूसरे बल्लेबाज हैं. पहले स्थान पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान बैंडन मैक्कुलम का नाम आता है. जिन्होंने 2014 में 33 छक्के लगाए थे.
टेस्ट के एक कैलेंडर ईयर में घर पर सर्वाधिक 50+ का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
9 - यशस्वी जयसवाल - 2024
9 - मोहम्मद यूसुफ - 2006
8 - माइकल एथरटन - 1990
8 - महेला जयवर्धन - 2001
8 - रिकी पोंटिंग - 2005
8- बाबर आजम - 2022
पुणे में जीत के लिए मिला है 359 रन का टार्गेट
पुणे टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य मिला है. टीम इंडिया ने इसका पीछा करते हुए 14.3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं. मैदान में फिलहाल शस्वी जायसवाल (52) के साथ शुभमन गिल (23) मौजूद हैं. आउट होने वाले एक मात्र खिलाड़ी कैप्टन रोहित शर्मा (08) हैं.
यह भी पढ़ें- 'ये तो गजब हो गया', वाशिंगटन सुंदर की सुस्ती फिर रवींद्र जडेजा की चालाकी से बन गया टीम इंडिया का काम, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं