विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2015

नरेंद्र हिरवानी, डब्ल्यूवी रमन और टीए शेखर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के कोच बने

नरेंद्र हिरवानी, डब्ल्यूवी रमन और टीए शेखर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के कोच बने
नरेंद्र हिरवानी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में स्पिन गेंदबाजी कोच होंगे
मुंबई: पूर्व टेस्ट क्रिकेटर डब्ल्यूवी रमन, नरेंद्र हिरवानी और टीए शेखर को बीसीसीआई की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की कोचिंग पैनल में शामिल किया गया है। बीसीसीआई संयुक्त सचिव और बैठक के समन्वयक अमिताभ चौधरी ने पत्रकारों से कहा, डब्ल्यूवी रमन बल्लेबाजी कोच होंगे, टीए शेखर तेज गेंदबाजी और हिरवानी स्पिन गेंदबाजी कोच होंगे। एनसीए बोर्ड ने बुधवार को यह फैसला लिया।

उन्होंने कहा, उनकी मदद के लिए कोचों की पैनल होगी। प्रक्रिया के तहत उनके इंटरव्यू किए जाएंगे और एनसीए निदेशक दिलीप वेंगसरकर को इन लोगों की सूची तैयार करने के लिए कहा गया है।

बेंगलुरु स्थित एनसीए के नवीनीकरण के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि स्थायी ठिकाने की जरूरत है और बेंगलुरु में जगह तलाशने के लिए एक महीने का समय दिया गया है, अन्यथा अन्यत्र अकादमी बनाई जाएगी। बोर्ड के सूत्रों के अनुसार वैकल्पिक स्थानों में धर्मशाला और पुणे शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र हिरवानी, डब्ल्यूवी रमन, टीए शेखर, क्रिकेट, बीसीसीआई, Narendra Hirwani, WV Raman, TA Sekhar, Cricket, BCCI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com