
पिछले दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के स्थगित होने के बाद करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साउथंप्टन (Southampton) में एजेस बाउल (Ageas Bowl) में टेस्ट इतिहास में पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से खेला जाएगा. हालिया समय में भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट बहुत ही शानदार और यादगार प्रदर्शन किया है. अब जहां टीम विराट (Virat Kohli) पहली बार विश्व चैंपियनशिप जीतने को बेकरार हैं, तो वहीं इस फाइनल में केवल दो ही भारतीय सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ही कमेंटेटर की भूमिका निभाएंगे.
युवराज बोले कि 'यह तो अगले जन्म में ही होगा', तो कैफ ने कुछ ऐसे दी सांत्वना
एक अग्रणी वेबसाइट की मानें, तो इन दो ही खिलाड़ियों को इस महत्वपूर्ण मैच के लिए बतौर कमेंटेटर जोड़ा गया है. इस बार कमेंटेटरों के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में कमेंट्री करना खासा मुश्किल हो गया गया है. बहुत ही कड़े प्रोटोकॉल और विदेशी लोगों के लिए दस दिन के क्वारंटीन नियम के कारण बहुत से भारती और न्यूजीलैंड के क्रिकेट विशेषज्ञों ने इस टेस्ट के लिए इंग्लैंड आने से मना कर दिया है.
कोरोना से जंग में आगे आया BCCI, 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने की घोषणा की
रिपोर्ट के अनुसार दिनेश कार्तिक और सुनील गावस्कर सिर्फ दो ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो पैनल को ज्वाइन करने के लिए राजी हुए हैं. न्यूजीलैंड के साइमन डुल और इंग्लैंड के माइक अथर्टन और नासिर हुसैन इन दोनों का साथ देंगे. अब जबकि गावस्कर को कमेंट्री का बहुत ही ज्यादा अनुभव है, तो वहीं दिनेश कार्तिक अभी भी सक्रिय क्रिकेटर हैं और कमेंट्री की शुरुआत करने जा रहे हैं. कार्तिक जुलाई और अगस्त में इंग्लैंड में होने वाले 'द हंड्रेड' संस्करण में भी कमेंटरी करेंगे.
VIDEO: कुछ महीने पहले आयोजित हुई मिनी ऑकशन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं