WTC FInal के पांचवें दिन मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने रॉस टेलर (Ross Taylor) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई. टेलर 37 गेंद पर 11 रन बनाकर शुबमन गिल (Shubman Gill) के द्वारा शॉर्ट कवर पर लपके गए. शमी ने कप्तान कोहली के साथ प्लानिंग करने के बाद टेलर को पवेलियन की राह दिखा दी. दरसअल शमी के ओवर करने से पहले कप्तान कोहली ने अपने गेंदबाज से काफी देर तक बात की और कीवी बल्लेबाज के खिलाफ रणनीति बनाई. इसके बाद जब शमी गेंदबाजी करने पर आए तो उन्होंने 64वे ओवर की पहली ही गेंद पर रॉल टेलर को शुबमन गिल के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को तीसरी सफलता दिलाई.
WTC FInal: विराट कोहली को ठंड से 'ठिठुरता' देख रोहित ने दिया ऐसा रिएक्शन, Video वायरल
What a catch shubman
— Himanshu (@himanshu2782005) June 22, 2021
Kiwis are on backfoot#NZvIND #ICCWTCFinal #worldtestchampionshipfinal #Shubmangill #Gill #Kohli #indvsnz #indvsnz pic.twitter.com/mx7zz9y5yf
— Maara (@QuickWristSpin) June 22, 2021
जब टेलर आउट हुए तो कोहली ने अपने चिरपरिचित अंदाज में जश्न मनाया और आक्रमक होते हुए गेंदबाज शमी को गले से लगा लिया. दरअसल कोहली और शमी ने आपस में रणनीति बनाकर शॉर्ट कवर पर गिल को फील्डिंग करने को कहा था. ऐेसे में गिल ने भी कैच लपका तो वो भी काफी खुश नजर आए. गिल ने हवा में छलांग लगाकर एक कमाल का कैच लिया और फैन्स का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर गिल के द्वारा लपके गए कैच की तारीफ हो रही है.
WICKET!@MdShami11 gets the breakthrough! Shubman Gill dives to his right at extra cover and takes a stunner of a catch.
— BCCI (@BCCI) June 22, 2021
Ross Taylor departs.
Live - https://t.co/CmrtWsugSK #WTC21 pic.twitter.com/B15G8XNPZp
बता दें कि आउट होने से पहले टेलर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रॉस टेलर इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 रन बनानें वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का चौथा दिन बारिश की वजह से धुल गया था.
WTC Final 2021: जैसे ही बुमराह ने मैदान पर कदम रखा, उनकी 'ड्रेस भूल' वायरल हो गयी
Virat Kohli planning with Mohammed Shami in Drink break and Looked that Shami picked a wicket is very first Ball of his first over after the drinks break. #INDvNZ pic.twitter.com/WvnHrs6IqA
— CricketMAN2 (@man4_cricket) June 22, 2021
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बारिश ने खलल डालकर इस ऐतिहासिक फाइनल का मजा किरकिरा कर दिया है. वैसे, आईसीसी ने एक दिन रिजर्व डे के लिए रखा है. यानि 23 जुलाई को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आखिरी दिन होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं