WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बतौर कमेंटेटर डेब्यू किया है. कार्तिक ने अपनी कमेंट्री से फैन्स का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर फैन्स उनकी कमेंट्री की खूब तारीफ कर रहे हैं. अपनी कमेंट्री के दौरान कार्तिक फैन्स का भी खूब मनोरंजन कर रहें हैं और साथ ही इंग्लिश कमेंटेटरों की क्लास लेने में भी पीछे नहीं रहे हैं. कार्तिक की कमेंट्री एक तरफ फैन्स का ध्यान अपनी और खींच रही है तो वहीं दूसरी ओर आईसीसी (ICC) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है जिसमें कार्तिक और कोहली (Virat Kohli) की झलक दिखाई दे रही है. छोटी सी वीडियो में कार्तिक भारतीय कप्तान की ओर देखकर हाथ हिलाते हैं और हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं.
WI vs SA: जेसन होल्डर ने लपका ऐसा कैच, बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज तक सबके उड़ गए होश- देखें Video
दरअसल टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद जब कार्तिक स्टेडियम की बालकनी से कमेंटेटर के रूप में काम कर रहे होते हैं तभी कप्तान कोहली पवेलियन रूप की ओर जाते दिखाई देते हैं. तभी पवेलियन रूप में जाने से पहले कोहली कमेंटेटर बने कार्तिक को देखते है ंऔर उन्हें 'हे डीनो 'कहकर पुकारते हैं.
#VKDK pic.twitter.com/XcGiEIn3YI
— MJ???? (@gillfan_) June 20, 2021
विराट के द्वारा पुकारे जाने पर कार्तिक उनकी ओर देखते हैं और हंसने लग जाते हैं. इसके बाद कोहली अपने पवेलियन रूप की तरफ जाने लग जाते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि भारत की पहली पारी 217 रन पर आउट गई. भारतीय कप्तान कोहली केवल 44 रन ही बना सके, विराट को जेमिसन ने अपनी बेहतरीन गेंद पर एल्बी डब्लू आउट कर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी.
भारत की ओर से रहाणे ने 49 रन की पारी खेली और वो वैगनर की गेंद का शिकार बने. न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमिसन ने कहर बरपाया और 5 विकेट हॉल करने का कमाल कर दिखाया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने कर न्यूजीलैंड के 2 विकेट 101 रन पर गिर गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं