WTC Final Day 5: पांचवें दिन के खेल को लेकर कमेंटेटर और भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपडेट (weather update from Southampton) दिया है. कार्तिक ने तस्वीर शेयर करके फैन्स को खुशखबरी दी है. कार्तिक के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में साउथैम्पटन में धूप निकली हुई नजर आ रही है. कार्तिक ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि 'आज पूरे दिन बारिश की संभावना नहीं है '. यानि पांचवें दिन मैच होने की पूरी संभावना है. बता दें कि कार्तिक टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) के दौरान कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं. यह पहली बार है जब यह भारतीय क्रिकेटर कमेंटेटर के तौर पर टूर्नामेंट को कवर कर रहा है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान कार्तिक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पल-पल की जानकारी फैन्स के साथ शेयर करते हैं. चौथे दिन को लेकर भी भारतीय क्रिकेटर ने पोस्ट शेयर कर मौसम को लेकर अपडेट दिया था.
इंग्लैंड में डराता था तेज गेंदबाजों का खौंफ तब दो भारतीयों ने बल्लेबाजी में गाड़ दिए झंडे
Good morning
— DK (@DineshKarthik) June 22, 2021
Reporting live from Southampton
Yours sincerely,
Weatherman DK pic.twitter.com/q14tdmcXV4
दिनेश कार्तिक का एक और ट्वीट
This is getting really annoying now ..... #worldtestchampionshipfinal #WTCFinal21 #INDvsNZ pic.twitter.com/HJJDyDGSsC
— DK (@DineshKarthik) June 22, 2021
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बतौर कमेंटेटर फैन्स का दिल जीत लिया है. अपनी कमेंट्री के दौरान वे काफी मजाक करते हैं और साथ ही इंग्लिश कमेंटेटरों द्वारा उठाए गए सवाल का अपने ही अंदाज में जवाब देकर सभी की बोलती बंद कर डालते हैं. कार्तिक के इस नए अंदाज ने फैन्स को काफी प्रभावित किया है. सोशल मीडिया पर कार्तिक की कमेंट्री की तारीफ हो रही है.
धोनी के 'राउडी मूंछ' वाले लुक ने जीता फैन्स का दिल, फैन्स बोले- 'मूछें हों तो माही जैसी'
— Wear a mask. Take your vaccine. (@prithinarayanan) June 22, 2021
The sun is peeping through the clouds. Should have some play soon.#WTC21 Final
— Rajal Arora (@RajalArora) June 22, 2021
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC FInal) में बारिश ने फैन्स मजा किरकिरा कर दिया है. चौथे दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. अब जब कार्तिक ने मौसम को लेकर बडी़ अपडेट दी है तो उम्मीद है कि पांचवें दिन ज्यादा से ज्यादा ओवर फेंके जाएंगे.
WI vs SA 2nd Test: केशव महाराज ने ली हैट्रिक, 61 साल के बाद साउथ अफ्रीकी क्रिकेट में हुआ ऐसा- Video
आईसीसी (ICC) ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा है. रिजर्व डे के दिन भी खेल होना तय है. आईसीसी ने इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के छठे दिन के लिए टिकटों की कीमत को कम रखने का फैसला किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं