भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दबदबा रहा. स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने फाइनल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया ने पहले सिर्फ तीन विकेट खोए और 327 रन बनाए. मैच के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को दिन की पहला सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया को 362 के स्कोर पर चौथा झटका लगा. ट्रेविस हेड 163 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. ट्रेविस हेड ने अपनी इस पारी के दम पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. हालांकि, वो सिर्फ दो रन से एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए.
दरअसल, भारत के खिलाफ पहली पारी में 163 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में न्यूट्रेल वेन्यू पर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते अगर वो अपनी पारी में दो रन और जोड़ लेते. ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में एक पारी में न्यूट्रेल वेन्यू पर सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वॉरेन बार्डस्ले के नाम है, जिन्होंने साल 1912 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में 164 रनों की पारी खेली थी. वहीं इस लिस्ट में अब तीसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में 150 रन बनाए थे.
Highest Test scores for Australia at a neutral venue (1/2)
— Roshan Gede (@GedeRoshan) June 8, 2023
164 - Warren Bardsley vs SA, Lord's, 1912
163 - Travis Head vs IND, The Oval, 2023
150 - Ricky Ponting vs PAK, Sharjah, 2002
141 - Ricky Ponting vs PAK, Colombo, 2002
141 - Usman Khawaja vs PAK, Dubai, 2018
बात अगर मुकाबले की करें तो, पहले दिन पिछड़ने के बाद दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी की और दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया को दिन के 4 झटके दिए. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट खोकर 422 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में ट्रेविस हेड के अलावा स्टीव स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेली. स्टीव स्मिथ ने 121 रनों की पारी खेली. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने पहली पारी में 43 तो ऐलेक्स कैरी ने 48 रनों की पारी खेली.
--- ये भी पढ़ें ---
* WTC Final: Shami की लहराती हुई गेंद ने उड़ाए Labuschagne के होश, हवा में कुछ ऐसे बिखर गई गिल्लियां, देखें Video
* WTC Final 2023: केएस भरत का सुपरमैन अवतार, वार्नर को पवेलियन भेजने के लिए ऐसे लगाई हवा में छलांग- Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं