
WTC Final का आगाज कुछ ही देर में होने वाला है. उससे पहले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने मौसम अपडेट दिया है और ट्वीट कर बताया है कि ओवल में इस समय मौसम किस तरह का है. कार्तिक ने ट्वीट कर बताया है कि अभी इस समय आसमान में बादल छाए हुए हैं और कुछ समय में आसमान साफ हो सकता है. बता दें कि कार्तिक कमेंट्री करने के लिए इंग्लैंड गए हुए हैं. ऐसे में दिनेश अपने सोशल मीडिया पर लगातार मौसम को लेकर अपडेट दे रहे हैं.
— DK (@DineshKarthik) June 7, 2023
मौसम अपडेट देने के अलावा कार्तिक ने टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का भी चुनाव किया है. कार्तिक ने अपनी प्लेइंग इलेवन से अश्विन को बाहर रखा है. कार्तिक ने अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव करने के बाद कैप्शन में लिखा है कि, 'इस समय मौसम काफी ठंडा है लेकिन समय के साथ मौसम बदलेगा और टेस्ट मैच होगा'.
I feel this will be the XI Team India will opt for
— DK (@DineshKarthik) June 7, 2023
Rohit
Shubman
Pujara
Kohli
Rahane
Jadeja
BHARAT
SHARDUL
UMESH
Shami
Siraj
It's cloudy and cold at the moment though it's gonna get better as the day and test progresses 😊#WTCFinal #INDvsAUS
मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के रिपोर्ट के अनुसार ओवल में टेस्ट मैच के दौरान मौसम में बदलाव की संभावना है, यानी टेस्ट मैच के दौरान बारिश की भी संभावना है. इंग्लैंड में हर पल मौसम बदलता रहता है, ऐसे में टेस्ट मैच के दौरान कभी भी बारिश आ सकती है.
ऑस्ट्रेलिया संभावित इलेवन
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (c)स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन
भारत संभावित इलेवन
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (wk), रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव/जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
--- ये भी पढ़ें ---
* WTC Final से पहले कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा ऐलान, "कप्तानी छोड़ने से पहले..."
* IND vs AUS: इन नए बदलावों के साथ खेला जाएगा WTC फाइनल, 'सॉफ्ट सिग्नल' का नहीं होगा इस्तेमाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं