इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) और भारत के ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) के बीच एक-दूसरे के बीच गहमागहमी चल रही है. दोनों ही एक-दूसरे पर तीर चलाने में पीछे नहीं रहते और यह सिलसिला इंग्लैंड के भारत दौरे से चला आ रहा है. और शुक्रवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के तहत शुक्रवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच मेगाफाइनल के पहले दिन यह टूटा सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया. इंग्लिश पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक ट्वीट के जरिए भारत का मजाक बनाया, तो भारतीय पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने भी वॉन को करारा जवाब दिया.
WTC Final: साउथैंप्टन में लगातार बारिश होने से नाराज हुईं अनुष्का शर्मा, 2 लाइनों में की यह अपील
I see India have been saved by the weather #WorldTestChampionship
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 18, 2021
अब यह तो आप जानते ही हैं कि WTC Final के पहले दिन का पूरा खेल बारिश से धुल गया था, लेकिन दो सत्र पूरे भी नहीं हुए थे कि माइकल वॉन ने टीम विराट के खिलाफ ऐसा ट्वीट किया, जो करोड़ों भारतीय को बहुत ज्यादा चुभ गया, जिस पर उन्होंने अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया भी दी, लेकिन जाफर ने वॉन को ऐसा जवाब दिया, जो उन्हें सालों तक याद रहेगा.
WTC Final: पहले सेशन का खेल रद्द, तो अश्विन की वाइफ ने Video शेयर कर दिया ताजा मौसम अपडेट, जानिए
लगातार बारिश के कारण हो रही देरी से वॉन को भारत के खिलाफ कमेंट करने का मौका मिल गया था. वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे दिख रहा है कि मौसम ने भारत को बचा लिया."
Meanwhile rest of the teams watching the #WTCFinals #iykyk ???? https://t.co/MchOGlM2Ja pic.twitter.com/JBbMJcr1fU
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 18, 2021
दरअसल आमिर खान ने माइकल वॉन पर पलटवार करने के लिए लगान फिल्म की तस्वीर का सहारा लिया. इस तस्वीर में आमिर खान साथियों के साथ छिपकर सामने वाली टीम की रणनीति का आंकलन कर रहे हैं. जाफर ने ट्वीट कर के जरिए वॉन को यही बताने की कोशिश की है कि बाकी टीमें इंग्लैंड के खिलाफ छिपकर रणनीति बना रहे हैं.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्प्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं