
न्यूजीलैंड के हाथों WTC Final में बुधवार को मिली 8 विकेट से हार के बाद कई भारतीय पूर्व दिग्गजों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की, लेकिन बिंदास वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपनी ही चिर-परिचित शैली में निराशा को जाहिर किया. हां न्यूजीलैंड की शानदार मे वीरू ने जरूर गंभीरता के साथ कसीदे काढ़़े, लेकिन टीम विराट की हार की निराशा को सहवाग ने मिर्जापुर के मीम्स के साथ जाहिर किया. और यही सहवाग की शैली रही है. दरअसल सहवाग की शैली हास्य व्यंग्य की रही है जिसके जरिए वह हंसते-हंसते ठीक वैसे ही प्रचंड शॉट लगाते देते हैं, जैसे अपने खेल के दिनों में गाना गाते हुए लगा देते थे. और अब वीरू ने अपनी रचनात्मकता में मीम्स को भी जगद दे दी है.
#INDvNZ pic.twitter.com/P6g8EuW10Z
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 23, 2021
बहरहाल, बाद में सहवाग ने शानदार खेल भावना का परिचय देते हुए जीत के लिए न्यूजीलैंड टीम और केन विलियम्स को भी बधाई दी.
Missed being 50-over champions 2 years ago in the same country, but winning the inaugural World test Championship in style, many congratulations @BLACKCAPS , absolutely worthy champions. Happy for Kane Williamson and @RossLTaylor #INDvNZ pic.twitter.com/TNnkLvaMsO
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 23, 2021
सहवाग ने कीवी टीम को बधाई देते हुए लिखा कि दो साल पहले न्यूजीलैंड वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूक गया था, लेकिन पहली टेस्ट चैंपियनशिप जीतने पर न्यूजीलैंड को बहुत-बहुत बधाई. मैं केन विलियमसन और रॉस टेलर के लिए बहुत खुश हूं.
VIDEO: कुछ समय पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं