विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2021

WTC Final 2021: आईसीसी ने रिजर्व-डे के टिकट के दाम को लेकर लिया यह फैसला

WTC Final 2021: आईसीसी के एक सूत्र ने सोमवार को कहा, ‘जी हां, छठे दिन के टिकटों के दाम कम किए जाएंगे. यह ब्रिटेन में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों के लिए एक प्रचलित मानक है. चूंकि टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम में सिर्फ केवल ब्रिटेन के निवासी ही आ सकते हैं ऐसे में आईसीसी भी उन दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है.

WTC Final 2021: आईसीसी ने रिजर्व-डे के टिकट के दाम को लेकर   लिया यह फैसला
WTC Final 2021: साउथंप्टन मैदान पिछले कुछ दिन की तस्वीर
साउथम्पटन:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) खराब मौसम से बुरी तरह प्रभावित भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल के रिजर्व दिन (खेल का छठा दिन) के टिकटों की दरों में कटौती करेगा. पहले दिन का खेल बुरी तरह से बारिश की भेट चढ़ने के बाद दूसरे दिन 64.4 जबकि रविवार को तीसरे दिन 76.3 ओवर का खेल ही संभव हो सका है. बारिश के कारण चौथे दिन के पहले सत्र का खेल भी नहीं हो सका. इससे रिजर्व के तौर पर रखे गये छठे दिन का इस्तेमाल होना तय है.

WTC Final: मोहम्मद शमी ने कवर ड्राइव खेलकर तोड़ा जेमिसन के हैट्रिक का सपना, फिर गेंदबाज ने किया ऐसा

आईसीसी के एक सूत्र ने सोमवार को कहा, ‘जी हां, छठे दिन के टिकटों के दाम कम किए जाएंगे. यह ब्रिटेन में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों के लिए एक प्रचलित मानक है. चूंकि टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम में सिर्फ केवल ब्रिटेन के निवासी ही आ सकते हैं ऐसे में आईसीसी भी उन दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है.'

WTC Final: भारतीय टीम के 'नई दीवार' से नाराज हैं डेल स्टेन, बल्लेबाजी को लेकर दे डाली ये सलाह

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टिकटों को तीन श्रेणी में रखा गया है, जिसमें 150 जीबीपी (लगभग 15,444 रुपये), 100 जीबीपी (10,296 रूपये) और 75 जीबीपी (7,722 रुपये) शामिल है. छठे दिन के खेल के लिए तय किये दाम 100 जीबीपी (10,296 रुपये), 75 जीबीपी (7,722 रुपये) और 50 जीबीपी (5,148 रुपये) है.

VIDEO: कुछ दिन पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करो़ड़़ रुपये बिके थे.​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: