विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2021

WTC Final: भारतीय टीम के 'नई दीवार' से नाराज हैं डेल स्टेन, बल्लेबाजी को लेकर दे डाली ये सलाह

टीम इंडिया की नई दीवार कहे जाने वाले टेस्ट के महारथी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship) में भारत की पहली पारी में 54 गेंद पर सिर्फ 8 रन ही बना सके.

WTC Final: भारतीय टीम के 'नई दीवार' से नाराज हैं डेल स्टेन, बल्लेबाजी को लेकर दे डाली ये सलाह
पुजारा की बल्लेबाजी को देखकर डेल स्टेन ने दी सलाह

टीम इंडिया की नई दीवार कहे जाने वाले टेस्ट के महारथी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship) में भारत की पहली पारी में 54 गेंद पर सिर्फ 8 रन ही बना सके. पुजारा ने अपना खाता 36 गेंद पर खोला, जिसे देखकर साउथ अफ्रीकी के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) काफी नाराज हैं, पुजारा की बल्लेबाजी को लेकर स्टेन ने एक बड़ी बात कह दी है. पुजारा को लेकर स्टेन ने कहा कि उनके पास कई ऐसे गेंदें थी जिसके पर वो अपना खाता खोल सकते थे और बेहतर तरीके से छोर बदल सकते थे. तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे पुजारा ने इस दौरान 36वीं गेंद पर खाता खोला और ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर पगबाधा हो गये. स्टेन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘‘ मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि जब भी वह इस पारी के वीडियो विश्लेषण को देखेंगे तो महसूस करेंगे की ऐसी गेंदें थी जहां वह रन लेकर छोर बदल सकते थे.

WTC Final: क्या चौथे दिन भी होगी बरसात, कितने ओवर्स का खेल हो पाएगा, जानिए सबकुछ

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने स्कोर में 0, 0, 0, 0, 0, 4, 4, 0, 0, 0, 0, 0 के आकड़े को देखा और फिर विकेट गिरा, मुझे यकीन है कि उन सभी 50 गेंदों में स्ट्राइक रोटेट कर सकते थे और खुद तथा टीम के लिए कुछ रन जुटा सकते थे. भले ही पुजारा को लेकर स्टेन ने सवाल खड़े कर दिए हों लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली ऐतिहासिक सीरीज जीत में उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है. पुजारा ने शरीर पर गेंद खाकर विकेटों के पतन को रोकने का काम किया था. जिसके कारण ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल कर पाई थी. 

पुजारा ने सिडनी टेस्ट और ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के दौरान जिस तरह से क्रीज पर डटकर ऑस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण का सामना किया था उसने ही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के खिलाड़ियों में हौसला बढ़ाया था.

WTC Final: ऋषभ पंत खराब शॉट खेलकर हुए आउट, लोगों ने उड़ाया मजाक, हुई Memes की बरसात

पुजारा ने शरीर पर गेंद खेलकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का हौसला चकनाचूर कर दिया था. पुजारा के टेम्परामेंट ने ही भारत को कई दफा टेस्ट मैच मे ंबचाने का काम किया है. एक टेस्ट पारी के खराब होने पर उनकी काबिलियत पर सवाल खड़े नहीं किए जा सकते हैं. वैेसे, भारत ने बारिश और खराब रोशनी से दूसरे दिन कई बार खेल प्रभावित होने के बाद भी तीन विकेट पर 146 रन बना लिये. कप्तान विराट कोहली (44) और अजिंक्य रहाणे (29) क्रीज पर मौजूद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: