
UP Warriorz vs Gujarat Giants, 3rd Match: एक दिन पहले ही मुंबई इंडियंस के हाथों बहुत ही बड़ी हार झेलने वाले गुजरात जायंट्स के खिलाफ यूपी वॉरियर्ज ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात को एक तय जीत से वंचित कर दिया. जीत के लिए 170 रनों का पीछा कर रहे यूपी वॉरियर्ज की शुरुआत खराब रही और 19 रन बनने तक कप्तान हीली सहित दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए, लेकिन ऐसे आडे़ समय में किरन नवगिरे (53 रन, 43 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) ने एक उम्दा पारी खेली, लेकिन कप्तान दीप्ति शर्मा (11) सस्ते में लौटीं, तो उनके बाद जमकर खेल रहीं करिन, सिमरन शेख और देविका वैद्य देखते ही देखते आउट हो गयीं, तो लगा कि गुजरात को जीत की औपचारिकत भर निभानी है. लेकिन एक छोर पर नंबर छह पर खेलने उतरीं ग्रेस हैरिस (नाबाद 59 रन, 26 गेंद, 7 चौके, 3 छ्क्के) ने गुजरात के मुंह से अपने दम पर निवाला छीन लिया. और जब उन्होंने छक्का जड़ककर यूपी को हारा हुआ मुकाबला जिताया, तो एक गेंद अभी भी फेंकी जानी बाकी थी. इसी के साथ ही गुजरात की पेसर किम गार्थ का "पंजा (36 पर 5 विकेट)" भी बेकार चला गया. यूपी वॉरियर्स ने जीत का लक्ष्य 19.5 ओवरों में 7 विकेट खोकर हासिल करते हुए 3 विकेट से जीत हासिल की.
पहली पाली में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्ज के सामने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा है. गुजरात के ओपनरों सब्बिनेही मेघना (24) और सोफिया डंकले (13) ने करीब चार ओवरों में तेजी से 34 रन जोड़ दिए थे, लेकिन सोफिया के आउट होने के बाद एक छोर पर नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. एक छोर पर हरलीन देओल (46 रन, 32 गेंद 7 चौके) ने जरूर अच्छी पारी खेली, लेकिन मिड्ल ऑर्डर में कोई दूसरा बल्लेबाज रन नहीं निकाल सका. हालांकि, निचले क्रम में एशलेघ गार्डनर (25) और डायलान हेमलता (21) ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए. और इससे गुजरात जायंट्स कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 169 का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे. यूपी के लिए कप्तान दीप्ति, एक्लेस्टॉन ने दो-दो और अंजलि और मैक्ग्रा ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. इस मैच में नियमित कप्तान मूनी की जगह स्नेह राणा कप्तानी कर रही हैं. मूनी पिछले मैच में चोटिल हो गयी थीं. और वह बीच बैटिंग से वापस बाहर लौट गयीं, जिसके बाद वह बैटिंग के लिए नहीं लौटीं थीं
मैच में खेल रहीं दोनों फ्रेंचाइजी की फाइनल इलेवन इस प्रकार हैं:
गुजरात जायंट्स: स्नेह राणा (कप्तान), सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, किम गार्थ, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, मानसी जोशी
यूपी वॉरियर्ज: लीसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), श्वेता सेहरावत, ताहिला मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, किरण नवगिरे, देविका वैद्य, सोफी एकलेसटोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़
UP Warriorz vs Gujarat Giants, 3rd Match - Live Cricket Score, Commentary
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं