WPL 2023, Gujarat Giants vs Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को हराया
WPL 2023, Gujarat Giants vs Mumbai Indians: महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच (GG vs MI) में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स पर 143 रनों की विशालकाय जीत दर्ज की है. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली इस टीम के लिए ये लीग का शानदार आगाज है. गुजरात की टीम 208 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सिर्फ 64 पर ऑलआउट हो गई. मुंबई के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही कहर ढाते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया. सायका इशाक ने अपनी टीम के लिए चार, जबकि नेट साइवर-ब्रंट और अमेलिया केर ने दो-दो विकेट चटकाए.
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207/5 का स्कोर खड़ा किया था. जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुंबई के लिए 30 गेंद में 65 रनों की शानदार पारी खेली थी. जबकि अमेलिया केर ने नाबाद 45 रन बनाए थे. गुजरात के लिए स्नेह राणा ने दो विकेट चटकाए. गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर मुंबई की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था.
हरमनप्रीत कौर ने उनकी अदभुत बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक जबदस्त उद्घाटन समारोह के साथ महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) की शुरुआत हुई. रंगारंग समारोह में बॉलीवुड का शानदार तड़का देखने को मिला. कीर्ति सेनन, कियारा आडवाणी और सिंगर एपी ढिल्लों जैसे स्टार कलाकारों ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया.
SCORECARD
दोनों टीमें इस प्रकार रही:
मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): हेले मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.
गुजरात जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी.
WPL 2023 Highlights Between Gujarat Giants and Mumbai Indians, straight from DY Patil Stadium, Navi Mumbai
Live Cricket Score: मुंबई की शानदार जीत Live Cricket Score: सायका इशाक ने मोनिका पटेल (10) को बोल्ड कर अपना चौथा विकेट हासिल किया. इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 143 रनों से हरा दिया है. ये हरमनप्रीत की टीम के लिए लीग का शानदार आगाज है.
GG 64 (15.1 ओवर)
Gujarat Giants vs Mumbai Indians Live: 14 ओवरGujarat Giants vs Mumbai Indians Live: जिंतिमनी कलिता को मोनिका पटेल ने चौका लगाया. दयालन हेमलता 26 रन पर बल्लेबाजी कर रही हैं और वहीं अब एकलौती संपूर्ण बल्लेबाज बची है. मुंबई जीत से सिर्फ 2 विकेट दूर.
GG 56/8 (14 ओवर)
WPL Scoreboard: आठवां विकेटWPL Scoreboard: सायका इशाक ने मानसी जोशी (6) को LBW आउट कर एक और सफलता दिलाई. बल्लेबाजी के लिए मोनिका पटेल क्रीज पर आईं.
GG 49/8 (12.4 ओवर)
Gujarat Giants vs Mumbai Indians: प्रेशर रिलिजGujarat Giants vs Mumbai Indians: हेमलता ने पूजा वस्त्राकर की चौथी गेंद को बाउंड्री के पार भेजकर 6 रन जोड़े. इस ओवर में कुल 8 रन बने.
GG 44/7 (11 ओवर)
WPL Scoreboard: 10 ओवर पूरेWPL Scoreboard: दयालन हेमलता ने अमेलिया केर को एक छक्का और एक चौका जड़कर दबाव मानसिक हटाने का काम किया. टीम का जीतना लगभग नामुकीन है लेकिन आराम से बल्लेबाजी करने के लिए ये जरुरी था.
GG 36/7 (10 ओवर)
WPL 2023: भारी दबावWPL 2023: पूजा वस्त्राकर के ओवर में सिर्फ 1 रन बना. मानसी जोशी (0) और दयालन हेमलता (6) बल्लेबाजी कर रही हैं. गुजरात की टीम पूरी तरह दबाव में जा चकी है.
GG 24/7 (9 ओवर)
Gujarat Giants vs Mumbai Indians Live: जीत के और करीबGujarat Giants vs Mumbai Indians Live: मुंबई के गेंदबाजों ने गुजरात जायंट्स का बुरा हाल कर दिया है. तनुजा कंवर के साथ सातवां विकेट भी गिरा. अमेलिया केर ने तनुजा को नेट साइवर-ब्रंट के हाथों कैच कराया. मुंबई इंडियंस जीत के करीब है, बस ऐलान होना बाकी है.
GG 23/7 (7.4 ओवर)
Gujarat Giants vs Mumbai Indians: छठा विकेट भी गिरा Gujarat Giants vs Mumbai Indians: अमेलिया केर ने स्नेह राणा (1) को LBW आउट टीम को छठी सफलता दिलाई. ये मैच अब गुजरात के हाथ से निकल चुका है. ये कमाल की गेंदबाजी है. कप्तान हरमनप्रीत कौर बेहद खुश.
GG 23/6 (7.1 ओवर)
WPL Score: गेंदबाजों ने मचाया कहरWPL Score: मुंबई के गेंदबाजों ने गुजरात की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया है. जॉर्जिया वेयरहम (8) को सायका इशाक ने बोल्ड कर पांचवा विकेट दिलाया.
GG 23/5 (6.5 ओवर)
Gujarat Giants vs Mumbai Indians: हालत खराबGujarat Giants vs Mumbai Indians: मुंबई के गेंदबाजों ने गुजरात की हालत खराब कर दी है. चार विकेट गिरने के बाद वो बैकफुट पर आ चुके हैं. इस ओवर में सिर्फ 1 रन बने.
GG 17/4 (6 ओवर)
GG vs MI Live: चौथा विकेट भी गिराGG vs MI Live: गुजरात जायंट्स मुश्किल में पड़ चुकी है. एनाबेल सदरलैंड के आउट होने के साथ उनका चौथा विकेट भी गिर गया. सायका इशाक ने सदरलैंड (6) को बोल्ड कर चलता किया. जॉर्जिया वेयरहम बल्लेबाजी के लिए आई.
GG 12/4 (4.5 ओवर)
WPL 2023: गुजरात को लगातार झटकेWPL 2023: देखते ही देखते गुजरात जायंट्स के तीन विकेट गिर चुके हैं. नेट साइवर-ब्रंट ने एनाबेल सदरलैंड को बोल्ड कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई. अब दयालन हेमलता बल्लेबाजी के लिए आई हैं.
GG 5/3 (2.3 ओवर)
Live WPL Score: दूसरा झटकाLive WPL Score: गुजरात जायंट्स के लिए बेहद खराब शुरुआत है. हरलीन के बाद एश गार्डनर भी बिना खाता खोले आउट हो चुकी हैं. वो इस्सी वोंग की गेंद पर हेले मैथ्यूज को कैच थमा बैठी. एनाबेल सदरलैंड बल्लेबाजी के लिए आई.
GG 3/2 (1.2 ओवर)
Gujarat Giants vs Mumbai Indians Live: पहले ओवर में पहला झटकाGujarat Giants vs Mumbai Indians Live: गुजरात जायंट्स की हरलीन देओल शुन्य पर आउट हुई. नेट साइवर-ब्रंट ने बल्लेबाजी में अपना काम करने के बाद गेंदबाजी में जलवा दिखाना शुरुकर दिया है. एशले गार्डनर बल्लेबाजी के लिए आई.
GG 1/1 (0.6 ओवर)
WPL 2023: टारगेट का पीछा करना शुरू
WPL 2023: हरलीन देओल और सबभिनेनी मेघना ने गुजरात जायंट्स के लिए पारी की शुरूआत की. पहला ओवर नेट साइवर-ब्रंट डालेंगी. गुजरात के सामने 208 रनों का लक्ष्य है.
Gujarat Giants vs Mumbai Indians Live: 208 रनों का लक्ष्यGujarat Giants vs Mumbai Indians Live: मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा है. ओवर की पांचवीं गेंद पर पूजा वस्त्राकर (15) का विकेट गिरा. जिसके बाद इस्सी वोंग ने आकर आखिरी गेंद पर जोरदार छक्का लगाया. कुल 15 रन बने.
MIW 207/5 (20 ओवर)
WPL 2023: अमेलिया के बाद वस्त्राकर भी शुरूWPL 2023: पूजा वस्त्राकर ने अमेलिया की तरह तेजी ने रन बटोरना शुरु कर दिया है. एशले गार्डनर के ओवर में तीन चौकों के साथ कुल 15 रन बने.
MIW 192/4 (19 ओवर)
GG vs MI Live: अमेलिया का अटैकGG vs MI Live: अमेलिया केर ने एनाबेल सदरलैंड को लगातार दो चौके लगाते हुए इस ओवर में रन रेट को उपर बनाए रखा. कुल 11 रन बने.
MIW 177/4 (18 ओवर)
GG vs MI Live: मुबंई को चौथा झटकाGG vs MI Live हरमनप्रीत कौर की शानदार पारी का अंत हुआ. हरमनप्रीत ने 30 गेंद खेलकर 65 रन बनाए. स्नेह राणा ने दयालन हेमलता के हाथों कैच कराया. पूजा वस्त्राकर बल्लेबाजी के लिए आई.
MIW 166/4 (16.6 ओवर)
Live Cricket Score: हरमनप्रीत का अर्धशतकLive Cricket Score: हरमनप्रीत कौर ने मुंबई के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है.
MIW 150/3 (15.2 ओवर)
Live Cricket Score: हरमनप्रीत का विस्फोटLive Cricket Score: हरमनप्रीत कौर ने इस ओवर में ताबतोड़ बल्लेबाजी की. मोनिका पटेल को हरमनप्रीत ने पांच चौके जड़ दिए. इस ओवर में 21 रन बने.
MIW 145/3 (15 ओवर)
Gujarat Giants vs Mumbai Indians Live: रनों की बरसातGujarat Giants vs Mumbai Indians Live: इस ओवर में कुल 11 रन बने. अमेलिया केर ने स्नेह राणा को दो चौके लगाए.
MIW 124/3 (14 ओवर)
GG vs MI: लगातार बाउंड्रीGG vs MI: हरमनप्रीत कौर ने एनाबेल सदरलैंड को लगातार दो चौके जड़ दिए. इस ओवर में 10 रन बने.
MIW 113/3 (13 ओवर)
WPL Score: एक और बड़ा ओवरWPL Score: इस ओवर में तीन चौके लगे और कुल 16 रन बने. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर जॉर्जिया वेयरहम की जमकर पिटाई की.
MIW 103/3 (12 ओवर)
Live Cricket Score: हरमनप्रीत का आक्रमणLive Cricket Score: हरमनप्रीत कौर ने स्नेह राणा को लगातार दो चौंके जड़ दिए. इस ओवर में कुल 10 रन बने.
MIW 87/3 (11 ओवर)
WPL Scoreboard: 10 ओवरWPL Scoreboard: मुंबई इंडियंस ने 10 ओवर बल्लेबाजी कर ली है. तीन विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं. हेले मैथ्यूज अर्धशतक से चूक गई. मैथ्यूज ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए.
MIW 77/3 (10 ओवर)
Gujarat Giants vs Mumbai Indians: दूसरा विकेट गिराGujarat Giants vs Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा. नेट साइवर-ब्रंट 23 रन बनाकर आउट हुई. नेट को जॉर्जिया वेयरहम ने स्नेह राणा के हाथों मिड ऑफ में कैच कराया.
MIW 69/2 (8.5 ओवर)
GG vs MI Live: मंहगा ओवर GG vs MI Live: सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज ने एनाबेल सदरलैंड को दो बड़े छक्के लगाकर इस ओवर को बड़ा बनाया.
MIW 61/1 (8 ओवर)
WPL Score: नेट साइवर का जलवाWPL Score: जॉर्जिया वेयरहम को नेट साइवर-ब्रंट ने पांचवी गेंद पर एक खुबसुरत चौका लगाया. इस ओवर में कुल 5 रन बने.
MIW 49/1 (7 ओवर)
Live Cricket Score: पावरप्ले समाप्तLive Cricket Score: पावरप्ले के 6 ओवर खत्म हुए. तनुजा कंवर को इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने एक चौका जड़ दिया. कुल 9 रन बने.
MIW 44/1 (6 ओवर)
GG vs MI: बड़ा ओवरGG vs MI: इस ओवर में 13 रन गए. नेट साइवर-ब्रंट ने मोनिका पटेल की आखिरी दो गेंदों में दो चौके लगाए.
MIW 35/1 (5 ओवर)
WPL Scoreboard: कड़कदार बाउंड्रीWPL Scoreboard: नेट साइवर-ब्रंट ने मानसी जोशी की चौथी गेंद को एक कड़कदार चौका लगाया. इस ओवर में कुल 5 रन बने.
MIW 22/1 (4 ओवर)
GG vs MI Live: विकेटGG vs MI Live: मुंबई इंडियंस को पहला झटका लगा है. यस्तिका भाटिया सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुई. तनुजा कंवर ने जॉर्जिया वेयरहम के हाथों कैच कराया. नेट साइवर-ब्रंट बल्लेबाजी के लिए आई.
MIW 15/1 (2.3 ओवर)
Live WPL Score: मैथ्यूज का अटैकLive WPL Score: हेले मैथ्यूज ने मानसी जोशी की पहली गेंद पर छक्का और दूसरे में चौंका लगाकर मैच में उर्जा भर दी. इस ओवर में दो बाउंड्री के साथ कुल 12 रन बने.
MIW 14/0 (2 ओवर)
WPL Scoreboard: पहला ओवरWPL Scoreboard: एशले गार्डनर के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों ने एक-एक रन बनाए. यस्तिका ने एक शानदार षट लगाया था लेकिन फिलडर मौदजूद होने की वजह से बाउंड्री नहीं मिली.
MIW 2/0 (1 ओवर)
Gujarat Giants vs Mumbai Indians Live: मैच शुरू
Gujarat Giants vs Mumbai Indians Live: हेले मैथ्यूज और यस्तिका भाटिया ने मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत की. एशले गार्डनर पहला ओवर डालेंगी.
Gujarat Giants vs Mumbai Indians: दोनों टीमें इस प्रकार हैं: मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): हेले मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.
गुजरात जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशलेघ गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी.
WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग की ट्रॉफी
Live Cricket Score: टॉस
Live Cricket Score: गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर हरमनप्रीत कौर वाली मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
WPL Score: कुछ ही देर में टॉस
WPL Score: जबरदस्त डांस और संगीत समारोह के बाद अब कुछ ही देर में आज के मैच के लिए टॉस होगा. दर्शकों के बीच उतसाह कमाल का है. फैंस अपने फैवरेट क्रिकेटर को खेलते हुए देखने का और इंतजार नहीं कर सकते.
WPL 2023: स्टेज पर एपी ढिल्लों
WPL 2023: बॉलीवुड स्टार कीर्ति सेनन, कियारा आडवाणी के बाद सिंगर एपी ढिल्लों स्टेज पर अपनी आवाज से जादू बिखेर रहे हैं.
Live Cricket Score: मैच से पहले के नजारें
WPL 2023: स्वागत
WPL 2023: क्रिकेट फैंस महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में आपका स्वागत है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है.