विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2016

टी-20 वर्ल्‍डकप : भारत-पाक के 19 मार्च के मुकाबले में रनों की होगी 'बरसात'

टी-20 वर्ल्‍डकप : भारत-पाक के 19 मार्च के मुकाबले में रनों की होगी 'बरसात'
प्रतीकात्‍मक फोटो
धर्मशाला: भारत में अगले माह से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप के सबसे रोचक मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें धर्मशाला में आमने-सामने होंगी। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ मैदान के क्यूरेटर का कहना है कि इस मैच में रनों की बरसात होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला 19 मार्च को होना है।

क्‍यूरेटर ने कहा, बल्‍लेबाजी के लिए मददगार होगी पिच
एचपीसीए के मुख्य पिच क्यूरेटर सुनील चौहान ने कहा, "टी-20 में विकेट कैसा होता है, सब जानते हैं। यह भी वैसा ही होगा। यह बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच होगी। इस पिच पर ज्यादा रन बनेंगे।" उनका कहना है कि मैच के दौरान पिच के रुख में कोई बदलाव नहीं आएगा, लेकिन आउटफील्ड तेज रहेगी।

-------------------------------------------------------------------
(पढे़ं क्या युवराज सिंह पर सवाल उठा रहे है कप्‍तान धोनी..)
-------------------------------------------------------------------

छह क्वालीफाइंग मैचों की भी मेजबानी करेगा धर्मशाला
चौहान ने बताया, "40 ओवरों तक पिच एक जैसी ही रहेगी लेकिन आउटफील्ड तेज रहेगी। हम अभी मिट्टी और जैविक खाद के जरिए इसे तैयार कर रहे हैं। 24 फरवरी से हम पिच पर काम करना शुरू करेंगे।" उन्होंने कहा, "हम इस समय आउटफील्ड पर काम कर रहे हैं। अगर आप 28 और 29 फरवरी को मैदान देखेंगे तो मैदान पर घास दिखेगी।" धर्मशाला भारत की मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्व कप के छह क्वालीफाइंग मैचों की मेजबानी करेगा। जोकि 9 मार्च से 13 मार्च के बीच खेले जाएंगे।

ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के मैच की भी मेजबानी करेगा यह मैदान
इसके साथ ही यह मैदान दो चिर प्रतिद्वंदी टीमों के मैच की मेजबानी भी करेगा जिसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का मैच भी शामिल है। चौहान ने बताया, "मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि दोनों मैचों में काफी दर्शक आएंगे और मैदान खचाखच भरा होगा। हर कोई भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर उत्साहित है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टी-20 वर्ल्‍डकप, भारत-पाक मैच, धर्मशाला, क्‍यूरेटर, सुनील चौहान, World Twenty20, India-Pakistan, Dharamsala, High-scoring Game, Curator Sunil Chauhan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com