विज्ञापन

WTC 2025 Points Table: इंग्लैंड की जीत से पॉइंट्स टेबल में हुआ उलटफेर, जानें अब भारत की क्या है स्थिति

World Test Championship Points Table Latest Update: न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बड़ी जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बदलाव हुआ है.

WTC 2025 Points Table: इंग्लैंड की जीत से पॉइंट्स टेबल में हुआ उलटफेर, जानें अब भारत की क्या है स्थिति
इंग्लैंड की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बदलाव

World Test Championship Points Table Latest Update: न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बड़ी जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बदलाव हुआ है. हालांकि, इसका कुछ खास असर टीम इंडिया पर नहीं पड़ा है. भारतीय टीम अपने 15 मुकाबलों के बाद नौ जीत, पांच हार एवं एक ड्रा के साथ 61.110 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज है. 

हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद न्यूजीलैंड की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि टीम इंडिया के खिलाफ 3-0 से मिली साहसिक जीत के बाद उसके फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बन रही थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ही आठ विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद उन्हें बड़ा झटका लगा है. 

पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर काबिज है न्यूजीलैंड

कीवी टीम मौजूदा समय में अपने 12 मुकाबलों के बाद क्रमशः छह जीत और छह हार के बाद 50.000 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर जबकि, इंग्लैंड की टीम 20 मैचों में 10 जीत, नौ हार एक ड्रा के बाद 43.750 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ छठवें पायदान पर काबिज है. इंग्लिश टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुका है.

टॉप 3 में भारत के साथ दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप तीन में फिलहाल भारत के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम काबिज है. भारत के खाते में जहां 61.110 पॉइंट्स प्रतिशत हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम क्रमशः 59.260 और 57.690 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर स्थित है. 

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: सुनील गावस्कर ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए की भविष्यवाणी, 3 नए खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: