विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2016

आक्रामक बल्‍लेबाजों का डर, T-20 विश्वकप में अंपायरों को खास हेलमेट देगी आईसीसी

आक्रामक बल्‍लेबाजों का डर, T-20 विश्वकप में अंपायरों को खास हेलमेट देगी आईसीसी
प्रतीकात्‍मक फोटो
मेलबर्न: मैदानी अंपायरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित आईसीसी भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में अंपायरों को खास तौर पर बनाये गए हेलमेट मुहैया करायेगी ताकि आक्रामक शाट्स से उनका बचाव हो सके । पिछले दो महीने में दो अंपायरों को मैदान पर चोट लगने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया ।

हाल के समय में दो अंपायरों को लग चुकी है चोट
दिसंबर में आस्ट्रेलिया के जान वार्ड को भारत में रणजी ट्राफी मैच के दौरान सिर में चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था जबकि इंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड केटलबरो को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच इस महीने की शुरूआत में हुए वनडे मैच के दौरान चोट लगी ।

टी-20 क्रिकेट होता जा रहा खतरनाक: केटलबरो
केटलबरो ने क्रिकेट डाट काम डाट एयू से कहा ,‘‘ पिछले तीन चार साल में खिलाड़ियों की ताकत और फिटनेस काफी बढी है और बल्ले पहले से बेहतर हैं लिहाजा शाट्स ज्यादा तेज पड़ रहे हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट में खास तौर पर यह खतरनाक हो गया है । टी20 विश्व कप में हमें हेलमेट दिये जा रहे हैं । इन्हें पहनना हम पर निर्भर करता है । खिलाड़ियों की तरह हमारी सुरक्षा भी सर्वोपरि है । नान स्ट्राइकर छोर भी कम खतरनाक नहीं है ।’’
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंपायर, सुरक्षा, हेलमेट, आक्रामक शॉट, आईसीसी, ICC, Helmets, Umpires, T20 Worldcup, Safety
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com