रविचंद्रन अश्विन आईपीएल के इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करेंगे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बॉल टैम्परिंग मामले में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि ‘दुनिया सिर्फ आपको रुलाना चाहती है. एक बार आप रो दिये तो वे संतुष्ट हो जाएंगे और इसके बाद खुश रहेंगे.’ अश्विन ने उम्मीद जताई कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इस गेंद से छेड़छाड़ वाले मुद्दे को भूलकर आगे बढ़ेंगे. गौरतलब है कि केपटाउन टेस्ट के दौरान हुए बॉल टैम्परिंग मामले में स्मिथ और वॉर्नर को एक-एक साल के लिए बैन किया गया है जबकि युवा बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट को 9 माह के लिए प्रतिबंधित किया गया है. स्मिथ और वॉर्नर इस बैन के कारण अगले माह से होने वाले आईपीएल में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगे.
अश्विन ने ट्वीट किया, ‘दुनिया सिर्फ आपको रोते हुए देखना चाहती है. एक बार आप रो दिये तो वे संतुष्ट हो जाते हैं और फिर खुश रहते हैं. हमदर्दी केवल शब्द ही नहीं है, अब भी लोगों में यह सहानुभूति है. भगवान @स्टीवस्मिथ49 और बैनक्रॉफ्ट को इस विवाद से बाहर निकलने की शक्ति दे.’एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘और @डेविडवार्नर31 को भी इससे बाहर निकलने के लिये ताकत की जरूरत होगी, उम्मीद करता हूं कि उनका खिलाड़ी संघ उन्हें यह समर्थन मुहैया कराएगा.’
वीडियो: अश्विन बोले, हर कप्तान का होता है अलग स्टाइल
गौरतलब है कि आईपीएल में अश्विन इस बार किंग्स इलेवन टीम की कप्तानी करेंगे. वे इससे पहले आठ साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. चेन्नई आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिनी जाती है. उसने दो बार खिताब अपने नाम किया है और दोनों बार अश्विन इस टीम के सदस्य थे. स्पॉट फिक्सिंग मामले में चेन्नई टीम को दो साल के लिए सस्पेंड किए जाने के बाद अश्विन राइजिंग पुणे सुपरजाएंट में गए जहां वह एक साल खेले और वो भी धोनी की कप्तानी में ही. क्या एमएस की कप्तानी का असर अश्विन पर होगा इस पर ऑफ स्पिनर ने कहा, 'मैं अपना काम करूंगा. मैं कई कप्तानों के साथ खेला हूं और सभी से काफी कुछ सीखा है तो कोशिश करूंगा कि जो अनुभव है और जो सीखा है उसे लागू कर सकूं.'
The world simply wants to see you cry, once you have cried they will feel satisfied and live happily ever after. If only Empathy was not just a Word and people still had it. God give @stevesmith49 and Bancroft all the strength to come out of this
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) March 30, 2018
And @davidwarner31 will also need the strength to fight it out, hopefully their players union will provide them with all the support.
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) March 30, 2018
अश्विन ने ट्वीट किया, ‘दुनिया सिर्फ आपको रोते हुए देखना चाहती है. एक बार आप रो दिये तो वे संतुष्ट हो जाते हैं और फिर खुश रहते हैं. हमदर्दी केवल शब्द ही नहीं है, अब भी लोगों में यह सहानुभूति है. भगवान @स्टीवस्मिथ49 और बैनक्रॉफ्ट को इस विवाद से बाहर निकलने की शक्ति दे.’एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘और @डेविडवार्नर31 को भी इससे बाहर निकलने के लिये ताकत की जरूरत होगी, उम्मीद करता हूं कि उनका खिलाड़ी संघ उन्हें यह समर्थन मुहैया कराएगा.’
वीडियो: अश्विन बोले, हर कप्तान का होता है अलग स्टाइल
गौरतलब है कि आईपीएल में अश्विन इस बार किंग्स इलेवन टीम की कप्तानी करेंगे. वे इससे पहले आठ साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. चेन्नई आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिनी जाती है. उसने दो बार खिताब अपने नाम किया है और दोनों बार अश्विन इस टीम के सदस्य थे. स्पॉट फिक्सिंग मामले में चेन्नई टीम को दो साल के लिए सस्पेंड किए जाने के बाद अश्विन राइजिंग पुणे सुपरजाएंट में गए जहां वह एक साल खेले और वो भी धोनी की कप्तानी में ही. क्या एमएस की कप्तानी का असर अश्विन पर होगा इस पर ऑफ स्पिनर ने कहा, 'मैं अपना काम करूंगा. मैं कई कप्तानों के साथ खेला हूं और सभी से काफी कुछ सीखा है तो कोशिश करूंगा कि जो अनुभव है और जो सीखा है उसे लागू कर सकूं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं