विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2022

लीजेंड्स लीग क्रिकेट : इमरान ताहिर की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत रोमांचक मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स ने इंडियन महाराजा को हराया

टॉस जीतकर पहलें गेंदबाजी करते के लिए उतरी वर्ल्ड जायंट्स के गेंदबाजों ने इंडियन महाराजा के बल्लेबाजों ने जमकर क्लास लगाई थी. महाराजा की तरफ से नमन ओझा ने टूर्नामेंट का पहला शतक जड़ा.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट : इमरान ताहिर की  ताबड़तोड़ पारी की बदौलत रोमांचक मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स ने इंडियन महाराजा को हराया
नमन ओझा ने मात्र 69 गेंदों में 140 रन बनाए
नई दिल्ली:

बड़े ही रोमांचक मुकाबले में इंडियन महाराजा (India Maharajas) को  लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) टी20 टूर्नामेंट में वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) ने 3 विकेट से हरा दिया है. इमरान ताहिर (Imran Tahir) की 19 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी ने पूरे मैच का रुख पलट के रख दिया. पूरे मैच में ऐसा लग रहा था कि वर्ल्ड जायंट्स की  टीम के लिए यह मैच जीतना बेहद मुश्किल है लेकिन इमरान ताहिर ने इस मुश्किल दिखाई दे रहे काम को तीन गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. 

यह पढ़ें- अंडर-19 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का धमाका, पारी में लगाए 44 चौके और 13 छक्के, स्कोर 400 के पार

टॉस जीतकर पहलें गेंदबाजी करते के लिए उतरी वर्ल्ड जायंट्स के गेंदबाजों ने इंडियन महाराजा के बल्लेबाजों ने जमकर क्लास लगाई थी. महाराजा की तरफ से नमन ओझा ने टूर्नामेंट का पहला शतक जड़ा. नमन ने मात्र 69 गेंदों में 140 रन ठोक डाले. महाराजा के दो बल्लेबाज तो शून्य के स्कोर पर ही आउट हो गए. इनके अलावा कप्तान मोहम्मद कैफ ने अर्धशतकीय पारी खेली थी जिसकी  बदौलत महाराजा की टीम 209 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हो पाई. 

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज का बदल गया शेड्यूल, सिर्फ इन दो स्टेडियम में खेली जाएंगी सीरीज

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जायंट्स की टीम को पहला झटका केविन ओ ब्रेन के रूप में 13 रन के स्कोर पर लग गया था. केविन पीटरसन की बल्लेबाजी देखकर लग ही नहीं रहा था कि उन्होंने  क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने 27 गेंदों में 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से कुल 53 रन बनाए.  महाराजा की तरफ से फील्डिंग काफी खराब रही. कई बड़े मौकों पर आसान कैच छोड़ने के चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा. इंडियन महाराजा की तरफ से मुनाफ पटेल और स्टुअर्ट बिन्नी ने दो-दो विकेट हासिल किए. अगर सीरीज में प्वाइंट्स की बात करें दो अभी तक तीनों ही टीमों ने एक एक मैच जीता है. रन रेट के हिसाब से इंडियन महाराज अभी भी पहले स्थान पर बनी हुई है. 

दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com