
टीम इंडिया ने जारी World Cup 2023 में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है. बात यही नहीं है कि भारत ने नीदरलैंड्स (Ind vs Ned) मैच से पहले तक लगातार आठ जीत दर्ज कीं, बल्कि जिस तरह और जिस अंदाज में भारत ने खेल के हर विभाग में प्रदर्शन किया, वह बहुत ही काबिलेतारीफ वाला रहा. टूर्नामेंट की ज्याातर बड़े नाम वाली टीमों को भारत ने लीग राउंड में भी मात दी. और टीम रोहित बमुश्किल ही परेशानी में दिखाई पड़ी. और यही वजह है कि महान दिग्गज विव रिचर्ड्स ने टीम इंडिया से किसी भी कीमत पर पॉजिटिव बने रहने और आक्रामक क्रिकेट खेलने की अपील की है. रिचर्ड्स का कहना है कि भारत अपने स्ट्रेंथ के हिसाब से खेले और नकारात्मक विचार से बचे.
टीम इंडिया सेलिब्रेट दीपावली, देखें फोटो
विव ने कहा कि भारत के पास ऐसी मनोदशा है कि वह आक्रामक तरीक से वह क्रिकेट खेल सकते हैं, जैसी खेल रहे हैं. यह पूरी तरह से टीम की मनोदशा में होना चाहिए. और अगर मैं ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होता, तो मेरी भी यही सोच होती कि हमें आक्रामक क्रिकेट खेलनी है. इस रवैये ने हमारे लिए अभी तक काम किया है. और अगर इसमें बदलाव करते हैं, तो चीजें खराब हो सकती हैं.
रिचर्ड्स ने कहा कि मुझे भरोसा है कि भारत अपराजेय रहते हुए खिताब जीत सकता है. यहां पर कुछ डर जरूर हो सकते हैं, जैसे-'हमने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है, सेमीफाइनल में खराब दिन हो सकता है, वगैरह..वगैरह'. टीम को तमाम ऐसी बातों से खुद दूर रखना है. किसी भी नकारात्मक विचार से दूरी बनानी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं