विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2023

"उम्मीद है कि आप कभी मेरी ओर रुख नहीं करेंगे", अश्विन ने World Cup से पहले रोहित-द्रविड़ से हुई बात का किया खुलासा

World Cup 2023: अश्विन ने चेन्नई की पिच पर भी अपने विचार रखते हुए कहा कि मैंने चेन्नई में बहुत ज्यादा क्रिकेट खेली है. इस बार परंपरागत रूप से एकदम अलग पिच थी. इस पर बहुत ज्यादा क्रैक्स थे.

"उम्मीद है कि आप कभी मेरी ओर रुख नहीं करेंगे", अश्विन ने World Cup से पहले रोहित-द्रविड़ से हुई बात का किया खुलासा
नई दिल्ली:

World Cup 2023 में विजयी आगाज के बाद टीम इंडिया अब अगले मुकाबले में बुधवार को अफगानिस्तान से भिड़ने जा रही है. इस मैच के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्डेडियम में अलग पिच होगी, तो जाहिर है कि रनों की बारिश होने जा रही है. और ऐसे में किसी एक स्पिर को बाहर बैठना होगा और यह स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) होंगे. पिचले दिनों अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद जहां एक वर्ग करीब डेढ़  साल बाद अश्विन की वापसी पर खुश था, तो  वहीं उनकी वापसी पर खासी चर्चा भी हुई थी. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से मिली जीत में भूमिका निभाने के बाद अश्विन ने खुलासा किया है कि टीम में वापसी से पहले उनकी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से बात हुई थी. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवरों में एक मेडेन रखते हुए 34 रन देकर एक विकेट लिया था. जडेजा के बाद उनका सबसे अच्छा इकॉनमी रन-रेट (3.40) का रहा था. ट

अश्विन ने कहा कि द्रविड़ और रोहित ने पहले से ही उन्हें उपजे हालात से अवगत करा दिया था. दोनों ने कहा था कि अगर जरुरत पड़ती है, तो वह उनकी ओर रुख करेंगे. हालांकि, अश्विन ने कहा कि मैंने दोनों से ही मजाक में कहा था, "उम्मीद करता हूं कि आप मेरी ओर कभी भी मुड़कर नहीं देखोगे"

ऑफ स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा, "इस कॉल से मैं बहुत ही ज्यादा रोमांचित था. मैं घर पर लुत्फ उठा रहा था. मैंने कुछ क्लब स्तरीय मैच खेले, लेकिन रोहित और राहुल ने मुझे बता दिया था कि अगर हालात पैदा होते हैं, तो उन्हें बुलावा भेजा जाएगा. और इस पर मैंने मजाक में उनसे कहा कि उम्मीद है कि आप मुझे कभी भी कॉल नहीं करोगे.

अश्विन ने चेन्नई की पिच पर भी अपने विचार रखते हुए कहा कि मैंने चेन्नई में बहुत ज्यादा क्रिकेट खेली है. इस बार परंपरागत रूप से एकदम अलग पिच थी. इस पर बहुत ज्यादा क्रैक्स थे. उन्होंने कहा कि आपने दूसरी पारी में देखा कि हेजलवुड ने कैसी बॉलिंग की. हम वास्तव में थोड़े चिंतित थे कि यह पिच कैसा खेलेगी. दर्शक हमेशा की तरह हमारे साथ थे. भाग्य की बात रही कि हम टॉस हार गए. और बॉलिंग आने के बाद जडेजा ने जलवा विखेरा. ऑफी ने कहा कि यहां बॉलरों के लिए गति विशेष के साथ बॉलिंग करना मुश्किल था. यहां महत्व साइड स्पिन, ओवर स्पिन और मेरी बॉडी का सही पोजीशन में आना था. ये बातें मेरे लिए सही रहीं. आमतौर पर ये चीजें जुरुस्त करने के लिए मुझे 6-8 गेंदों की जरुरत पड़ती है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com