विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2023

World Cup 2023: दो दोहरे शतक, चार बार 400 से अधिक का स्कोर, क्या 500 का आंकड़ा होगा पार, पूर्व खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी

आईसीसी वनडे विश्व कप आयोजन इस साल भारत में अक्टूबर से नवबंर के बीच होना है. टूर्नामेंट के शेड्यूल का आयोजन होना अभी बाकी है.

World Cup 2023: दो दोहरे शतक, चार बार 400 से अधिक का स्कोर, क्या 500 का आंकड़ा होगा पार, पूर्व खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी
आईसीसी वनडे विश्व कप आयोजन इस साल भारत में अक्टूबर से नवबंर के बीच होना है
नई दिल्ली:

भारतीय टीम (India National Cricket Team) अभी ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया ने इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ICC Men's World Cup 2023) की अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने की शुरूआत करे दी है. टीम इंडिया को कई सवालों के जवाब तलाशने हैं. आईसीसी वनडे विश्व कप आयोजन इस साल भारत में अक्टूबर से नवबंर के बीच होना है. टूर्नामेंट के शेड्यूल का आयोजन होना अभी बाकी है. लेकिन माना जा रहा है कि इस बार भारत में करीब 13 वेन्यू पर विश्व कप के मैच होंगे. 

वहीं विश्व कप से पहले टीम इंडिया एशिया कप के अलावा दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी, ऐसे में टीम इंडिया को अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए काफी मौका होगा. हालांकि, अभी विश्व कप में काफी समय है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने विश्व कप को लेकर भविष्यवाणी की हैं. 

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने विश्व कप को लेकर भविष्यवाणी ट्वीट किया है.

आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस बार कम से कम दो खिलाड़ी ऐसे होंगे, जो दोहरा शतक मारेंगे. हालांकि, उन्होंने किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनकी मानें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों से ही यह दो दोहरे शतक आने वाले हैं. 

इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने उम्मीद जताई है कि कम से कम चार बार इस विश्व कप में 400 से उससे अधिक का स्कोर, टीमें बनाएंगी. आकाश चोपड़ा की मानें तो विश्व कप में केवल यह देखना बाकी है कि क्या भी टीम 500 रनों का आकड़ा पार करेगी.

--- ये भी पढ़ें ---

* न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर श्रीलंका को हराया, सांस रोक देने वाले मैच के बाद भारत WTC फाइनल में
* 'EPIC !! आखिरी गेंद पर कमेंट्री करते हुए कमेंटेटरों का हुआ बुरा हाल, होश उड़ से गए, देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: