विज्ञापन
This Article is From May 26, 2025

परेश रावल के ट्वीट के बाद हेरा फेरी 3 से बाहर होने पर उनके  वकील ने पहली बार जारी किया बयान, बोले- उन्होंने 11 लाख लिए और नोटिस...

हेरा फेरी 3 के निर्माता और एक्टर अक्षय कुमार ने आरोप लगाया कि परेश रावल के बाहर होने से वित्तीय और तार्किक नुकसान हुआ है.

परेश रावल के ट्वीट के बाद हेरा फेरी 3 से बाहर होने पर उनके  वकील ने पहली बार जारी किया बयान, बोले- उन्होंने 11 लाख लिए और नोटिस...
Hera pheri 3 परेश रावल के वकील का हेरा फेरी 3 को लेकर आया बयान
नई दिल्ली:

वरिष्ठ अभिनेता परेश रावल के वकीलों, आनंद एंड नाइक, ने ‘हेरा फेरी 3' फिल्म से अभिनेता के बाहर होने को लेकर लगाए गए आरोपों पर अब अपना पक्ष रखा है. पहली बार उन्होंने इस मामले में बयान जारी किया है. यह बयान उस समय आया जब रविवार सुबह परेश रावल ने कहा था कि उनके वकील अमित नाइक ने उनके बाहर होने और अनुबंध खत्म करने को लेकर कानूनी जवाब भेज दिया है. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “मेरे वकील ने मेरे सही तरीके से फिल्म छोड़ने पर जवाब भेज दिया है. अब सब कुछ साफ हो जाएगा.”

इसके बाद वकीलों के बयान में बताया गया कि परेश रावल के फिल्म से बाहर होने की असली वजह क्या है। अभिनेता के वकीलों ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें कहानी, स्क्रीनप्ले और एक लंबा एग्रीमेंट ड्राफ्ट नहीं मिला, जो उनके क्लाइंट के साथ काम शुरू करने के लिए बहुत जरूरी था. इन सब की कमी के कारण और ओरिजिनल फिल्म के प्रोड्यूसर, श्री नाडियाडवाला ने उनके क्लाइंट को नोटिस भेजकर फिल्म बनाने पर आपत्ति जताई, इसलिए उनके क्लाइंट ने प्रोजेक्ट छोड़ दिया और ब्याज सहित पैसे वापस कर दिए। उन्होंने 'टर्म शीट' (शुरुआती समझौता) को भी खत्म कर दिया है.

यह बात फ़िरोज़ नाडियाडवाला (साजिद नाडियाडवाला के चचेरे भाई) को संबोधित करते हुए कही गई. परेश रावल ने फिल्म से इसलिए दूरी बनाई ताकि आपसी संबंधों पर असर न पड़े. विवाद तब शुरू हुआ जब मीडिया में खबर आई कि परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3' से बाहर होकर फैन्स का दिल तोड़ दिया. इसके बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने कानूनी कदम उठाया. अक्षय कुमार इस फिल्म के निर्माता भी हैं.

परेश रावल ने यह भी साफ किया कि उनका फिल्म छोड़ने का कारण निर्देशक प्रियदर्शन से कोई रचनात्मक मतभेद नहीं था. उन्होंने कहा कि प्रियदर्शन के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है. उन्होंने यह भी बताया कि यह फैसला उन्होंने सोच-समझकर लिया, क्योंकि अब ‘बाबू भैया' का किरदार उनके भीतर की कला को आकर्षित नहीं कर पा रहा था.

रविवार को उनके वकीलों के बयान से यह और साफ हुआ कि परेश रावल अब फिल्म के लिए किसी प्रकार से जिम्मेदारी नहीं है और उन्होंने मिली रकम 11 लाख रुपये ब्याज सहित लौटा दी है. अक्षय कुमार की टीम का कहना था कि परेश रावल के हटने से फिल्म की टीम, शूटिंग और खर्चों को नुकसान हुआ. इसके जवाब में परेश के वकीलों ने कहा, “पहले तो उन्होंने पैसे लिए, फिर बाद में एक नोटिस भेजा, जबकि उन्हें पता था कि अभी न कहानी तैयार है और न ही फिल्म का टाइटल साफ है. ऐसे में नुकसान की बात ही नहीं उठती. उम्मीद है कि अब वे सच को स्वीकार करेंगे और आगे बढ़ेंगे.”

अब जब दोनों पक्ष अपने-अपने कानूनी कदम उठा रहे हैं, तब यह तय नहीं है कि ‘हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी का भविष्य क्या होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com