विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2019

World Cup 2019: अब सचिन तेंदुलकर के समर्थकों ने धोनी की आलोचना पर ट्रोलर्स पर किया पलटवार

World Cup 2019: अब सचिन तेंदुलकर के समर्थकों ने धोनी की आलोचना पर ट्रोलर्स पर किया पलटवार
World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया क्या गया, मतलब यहां कोई किसी को कुछ भी कह सकता है. न किसी का लिहाज और न ही शब्दों की मर्यादा! इंग्लैंड में जारी वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले पर धोनी की बहुत ही धीमी बल्लेबाजी पर आलोचना क्या की, तो धोनी के समर्थक सोशल मीडिया पर दिग्गज मास्टर ब्लास्टर पर टूट पड़े. लेकिन अब इन ट्रोलर्स को सोशल मीडिया पर ही सचिन के समर्थकों ने जमकर लताड़ और फटकार लगाई है. विवेक पांडेय नाम के एक शख्स ने ट्वीटर पर लिखा कि हालिया समय में समझ कम हुई है. और सोशल मीडिया ऐसे लोगों के लिए ऐसा है कि मानो बंदर के हाथ उस्तरा

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे जसप्रीत बुमराह ने किया महेंद्र सिंह धोनी का बचाव

एक और शख्स ने लिखा कि अगर सचिन ने धोनी की आलोचना की है, तो धोनी के प्रशंसकों को इसे दिल पर नहीं लेना चाहिए

आदि नाम के एक और ट्विटर हैंडल ने लिखा कि धोनी के प्रशंसक वेवकूफ हैं. और सचिन ने धोनी की बिल्कुल सही आलोचना की है

यह भी पढ़ें: मोहम्‍मद शमी ने शेल्‍डन काटरेल के आउट होने के बाद यूं दिया 'सेल्‍यूट फेयरवेल', देखें VIDEO

अभिनाभा देवनाथ नाम के एक प्रशंसक ने लिखा कि धोनी के समर्थक नहीं जानते कि वह उस शख्स की आलचोना कर रहे हैं, जिसने क्रिकेट को भारत में एक धर्म जैसा बना दिया.

यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने माना, सेट होने के बाद भी बड़ी पारी नहीं खेल पा रहा..

श्रीकांत देशमुख नाम के सचिन प्रशंसक ने धोनी के समर्थकों के लिए और कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया

VIDEO:  भारत ने विंडीज को 125 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की. 

वास्तव में यह सही है कि सोशल मीडिया पर सचिन के खिलाफ ट्रोलर्स का रवैया एक तरह से बंदर के हाथ में उस्तरा सरीखा जैसा ही है. इस देश में अमिताभ बच्चन से लेकर गावस्कर व खुद सचिन की आलचोना होती रही है. और सचिन ने धोनी की बिल्कुल दो सौ फीसदी सही आलोचना की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com