विज्ञापन

संभल में मिले राधा-कृष्ण मंदिर का कुआं खोला गया... देखिए तस्वीरें

Sambhal Radha Krishna Temple: बताया जा रहा है कि मंदिर का निर्माण सन 1982 में सैनी समाज के लोगों ने कराया था. मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति भी है. इससे पहले संभल के खग्गू सराय इलाके में स्थित भस्म शंकर मंदिर पिछले 46 वर्षों तक बंद पाया गया था. 

संभल में मिले राधा-कृष्ण मंदिर का कुआं खोला गया... देखिए तस्वीरें
Sambhal Temple: संभल में हाल ही में मिला है राधा कृष्ण मंदिर.
संभल:

उत्तर प्रदेश के संभल के सरायतरीन इलाके में राधा कृष्ण मंदिर (Sambhal Temple) के प्रांगण में बंद पड़ा कुआं खोला गया है. मंदिर के सेवादारों के मुताबिक यह कुआं बेहद प्राचीन है. मंदिर के सेवादारों ने स्लैब तोड़ कर ख़ुद कुआं खोल दिया है. बता दें कि हाल ही में संभल के सरायतरीन इलाके में यह मंदिर मिला है. 

Latest and Breaking News on NDTV

46 सालों से बंद था मंदिर

बताया जा रहा है कि मंदिर का निर्माण सन 1982 में सैनी समाज के लोगों ने कराया था. मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति भी है. इससे पहले संभल के खग्गू सराय इलाके में स्थित भस्म शंकर मंदिर पिछले 46 वर्षों तक बंद पाया गया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

छोटा सा है मंदिर

यह एक छोटा-सा मंदिर है, जिसके शीर्ष पर एक त्रिशूल और झंडा लगा हुआ है. मंदिर के कपाट के ऊपर राधा-कृष्‍ण की छवि नजर आ रही है. कृष्‍ण जी के हाथों में मुरली है. मंदिर के कपाट स्‍थानीय लोगों ने खोले थे और फिर मंदिर की साफ-सफाई की थी. मंदिर के आसपास बड़ी-बड़ी इमारतें हैं. इन इमारतों के बीच मंदिर छिपा हुआ-सा नजर आ रहा है. स्‍थानीय लोगों का कहना है कि अब यहां प्रतिदिन पूजा हुआ करेगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com