
World Cup 2019, AUS vs IND: वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शानदार शतकीय पारी खेली. धवन ने 16 चौकों की मदद 109 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए. धवन के शतक से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 353 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस शतक के साथ धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा उन्होंने कई दूसरे रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) वनडे इंटरनेशनल में इंग्लैंड धरती पर 1000 से अधिक रन बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाने वाले जैसन रॉय की मोर्गन ने यूं की तारीफ..
33 वर्षीय शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से पहले यह कीर्तिमान राहुल द्रविड़(1238), सचिन तेंदुलकर (1051) और सौरव गांगुली(1034) के नाम रहा है. इस रिकॉर्ड को बनाने में जहां तीनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में 25 से अधिक वनडे खेले हैं, वहीं धवन ने केवल 19 वनडे मैचों में यह रिकॉर्ड बना डाला है. इसके साथ ही इंग्लैंड की सरजमीं पर 1000 रन वाले धवन दुनिया के नौवें विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं.
World Cup: जीत की हैट्रिक से खुश कीवी कप्तान विलियम्सन, कहा- यह परफेक्ट शुरुआत..
ऑस्ट्रेलिया (Australia ) के खिलाफ कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुनी. धवन ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ मिलकर शुरुआती में 127 रनों की साझेदारी पारी खेली. इसके साथ ही धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना चौथा शतक भी लगाया. हालांकि इससे पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धवन केवल आठ रन बनाकर आउट हो गए थें. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई इस शतकीय पारी के साथ ही धवन आईसीसी (ICC) के वनडे टूर्नामेंट में 6 शतक लगा चुके हैं. ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड में 4 वनडे शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
वीडियो: रोहित शर्मा के शतक से भारत की वर्ल्डकप में पहली जीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं