Sanju Samson viral shot : खराब फॉर्म से गुजर रहे संजू सैमसन ने आखिरकार कमाल करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 में (IND vs BAN 3rd T20I) 40 गेंद पर धुआंधार शतक जमाया. सैमसन ने 47 गेंद पर 111 रनों की पारी खेली. सैमसन ने अपनी तूफानी पारी में 8 छक्के और 11 चौके लगाने में सफलता हासिल की. संजू की पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया. बता दें कि मैच के दौरान अपनी बल्लेबाजी के दौरान सैमसन ने कई ऐसे शॉट मारे जिसे देखकर फैन्स हैरान रह गए. खासकर पारी के 8वें ओर में सैमसन ने जिस तरह से मुस्तफ़िज़ुर की गेंद पर शॉट मारा उसने दुनिया को चौंका कर रख दिया है.
फैन्स ही नहीं बल्कि कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री भी संजू के कमाल के शॉट को देखकर हैरान रह गए. कमेंट्री के दौरान शास्त्री ने शॉट को देखकर कहा, 'हे भगवान ये कैसा शॉट है. इसलिए ये खिलाड़ी इस फॉर्मेट में इतना खतरनाक है.'
ये भी पढ़ें- Fastest Ball in Cricket History: आपका रिकॉर्ड आजतक कोई गेंदबाज क्यों नहीं तोड़ पाया? शोएब अख्तर के जवाब ने मचाई खलबली
दरअसल, 'फ़िज़' के नाम से विख्यात मुस्तफिजुर रहमान ने संजू को बैक ऑफ लेंथ गेंद फेंकी थी. जो आउटसाइड ऑफ थी. इस गेंद की लेंथ को भांप कर सैमसन ने बैकफुट पर जाकर एक्स्ट्रा कवर की ओर हवाई शॉट मारा जो सीधे छक्के के लिए चली गई. संजू ने जिस स्टाइल में इस शॉट को खेला उसे देखकर हर कई हैरान रह गया. वहीं, डगआउट में बैठे हार्दिक पंड्या और गौतम गंभीर ने भी ताली बजाकर इस बेहतरीन शॉट की अपने तरह से तारीफ की.
Sanju Samson on a roll! 💥
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
A MAXIMUM over extra-cover off the back foot 🔥
Live - https://t.co/ldfcwtHGSC#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ZXyetT2T1U
Did you just see #SanjuSamson hit that 6 off the Fizz? Requires extraordinary skill to play it. Some player!
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 12, 2024
इतना ही नहीं कमेंटटेर हर्षा भोगले ने सोशल मीडिया पर एक्स (X) पर पोस्ट शेयर कर शॉट की तारीफ की है. भोगलने ने अपने पोस्ट में लिखा, "क्या आपने अभी Sanju Samson को 'फ़िज़' की गेंद पर छक्का लगाते हुए देखा? इसे खेलने के लिए असाधारण कौशल की आवश्यकता होती है.."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं