विज्ञापन

WCL T20: IND- PAK के बीच इस दिन खेला जाएगा महामुकाबला, जानें भारत में कैसे देख पाएंगे LIVE मैच

World Championship of Legends (WCL) T20 League Schedule: इस टूर्नामेंट में फैन्स भारत और पाकिस्तान के बीच सुपरहिट मुकाबला भी देख पाएंगे. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला ...

WCL T20: IND- PAK के बीच इस दिन खेला जाएगा महामुकाबला, जानें भारत में कैसे देख पाएंगे LIVE मैच
World Championship of Legends (WCL) T20 League Schedule
  • वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का आयोजन यूके में 18 जुलाई से 2 अगस्त तक होगा, जिसमें कुल 18 टी20 मैच खेले जाएंगे.
  • टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 20 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा, जो दर्शकों के लिए खास आकर्षण होगा.
  • भारत की टीम पहले पाकिस्तान, फिर साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रमशः मैच खेलेगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

WCL T20 League Schedule:  वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का आगाज आज से यानी 18 जुलाई से होगा. यह टूर्नामेंट 18 जुलाई से 2 अगस्त के बीच यूके में खेला जाएगा. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड' से स्वीकृत, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स एक प्रमुख वैश्विक टी20 लीग है, जो क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित नामों को एक साथ लाती है. बता दें कि टूर्नामेंट में कुल 18 मैच खेले जाएंगा और साथ ही इस टूर्नामेंट में फैन्स भारत और पाकिस्तान के बीच सुपरहिट मुकाबला भी देख पाएंगे. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 20 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा. 

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत के मैच (How to Watch England Champions vs Pakistan Champions Online and on TV in India)

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारतीय टीम पहले पाकिस्तान के साथ मुकाबला करेगी फिर 22 जुलाई को साउथ अफ्रीका के साथ मैच खेलागी. वहीं, 26 जुलाई को भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ होना है. इसके बाद 27 जुलाई को भारत, इंग्लैंड के  साथ मैच खेलेगा. 29 जुलाई को लीग के आखिरी मैच में भारतीय टीम, वेस्टइंडीज के साथ मैच खेलेगी. 

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का पूरा शेड्यूल (World Championship of Legends (WCL) T20 League Schedule)

इंग्लैंड चैंपियन Vs पाकिस्तान चैंपियन – बर्मिंघम – 18 जुलाई, 2025

वेस्टइंडीज चैंपियन Vs दक्षिण अफ्रीका चैंपियन – बर्मिंघम – 19 जुलाई, 2025

इंग्लैंड चैंपियन Vs ऑस्ट्रेलिया चैंपियन – बर्मिंघम – 19 जुलाई, 2025

भारत चैंपियन Vs पाकिस्तान चैंपियन – बर्मिंघम – 20 जुलाई, 2025

भारत चैंपियन Vs दक्षिण अफ्रीका चैंपियन – नॉर्थम्प्टन – 22 जुलाई, 2025

इंग्लैंड चैंपियन Vs वेस्टइंडीज चैंपियन – नॉर्थम्प्टन – 22 जुलाई, 2025

ऑस्ट्रेलिया चैंपियन Vs वेस्टइंडीज चैंपियन – नॉर्थम्प्टन – 23 जुलाई, 2025

इंग्लैंड चैंपियन Vs दक्षिण अफ्रीका चैंपियन – लीसेस्टरशायर – 24 जुलाई, 2025

पाकिस्तान चैंपियन Vs दक्षिण अफ्रीका चैंपियन – लीसेस्टरशायर – 25 जुलाई, 2025

भारत चैंपियन Vs ऑस्ट्रेलिया चैंपियन – लीड्स – जुलाई 26, 2025

पाकिस्तान चैंपियनVs वेस्टइंडीज चैंपियन – लीड्स – 26 जुलाई, 2025

दक्षिण अफ्रीका चैंपियनVs ऑस्ट्रेलिया चैंपियन – लीड्स – 27 जुलाई, 2025

भारत चैंपियन Vs इंग्लैंड चैंपियन – लीड्स – 27 जुलाई, 2025

ऑस्ट्रेलिया चैंपियन Vs पाकिस्तान चैंपियन – लीसेस्टरशायर – 29 जुलाई, 2025

भारत चैंपियन बनाम वेस्टइंडीज चैंपियन – लीसेस्टरशायर – 29 जुलाई, 2025

WCL 2025 नॉकआउट चरण

SF1Vs SF4 – बर्मिंघम – 31 जुलाई, 2025

SF2 Vs SF3 – बर्मिंघम – 31 जुलाई, 2025

WCL 2025 फाइनल

फाइनलिस्ट 1 Vs फाइनलिस्ट 2 – बर्मिंघम – 2 अगस्त, 2025

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 को टीवी और ओटीटी पर कब और कहां लाइव देखें? (When and where to watch World Championship of Legends 2025 live on TV and OTT)

World Championship of Legends 2025 के सभी शाम के मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होंगे, जबकि डबल-हेडर वाले दिन के मैच 18 जुलाई से 2 अगस्त तक भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे शुरू होंगे. 

किस चैनल पर होगा भारत में लाइव टेलीकास्ट (World Championship of Legends 2025live telecast and streaming) 

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का सीधा प्रसारण भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी चैनलों पर किया जाएगा, जबकि टूर्नामेंट के सभी 18 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर होगी. 

टीमें इस प्रकार हैं- 

इंडिया चैंपियंस स्क्वाड

(कप्तान: युवराज सिंह) विनय कुमार, हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, यूसुफ पठान, सुरेश रैना, युवराज सिंह, नमन ओझा, मुनाफ पटेल, रीतिंदर सोढ़ी, आरपी सिंह, अशोक डिंडा, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, रॉबिन उथप्पा, प्रज्ञान ओझा

पाकिस्तान चैंपियंस स्क्वाड

(कप्तान: यूनिस खान) कामरान अकमल, सलमान बट, शोएब मलिक, वहाब रियाज़, मोहम्मद आमिर, अब्दुल रज्जाक, यासिर अराफात, मिस्बाह-उल-हक, यूनिस खान, सोहेल तनवीर, सईद अजमल, इमरान नज़ीर, उमर गुल, मोहम्मद हफीज़, शाहिद अफरीदी 

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस स्क्वाड

(कप्तान: ब्रेट ली) डेविड हसी, कैलम फर्ग्यूसन, ब्रेट ली, ब्रैड हैडिन, जॉर्ज बैली, नाथन कुल्टर-नाइल, डिर्क नैनस, जेवियर डोहर्टी, कैमरून व्हाइट, डैन क्रिस्टियन, ट्रैविस बर्ट, बेन हिल्फेनहॉस, बेन डंक, जेम्स फॉकनर, शॉन टेट 

इंग्लैंड चैंपियंस स्क्वाड 

(कप्तान: केविन पीटरसन) स्टीव हार्मिसन, क्रेग कीस्वेटर, माइकल कारबेरी, केविन पीटरसन, ल्यूक राइट, रवि बोपारा, समीत पटेल, मोंटी पनेसर, टिम ब्रेसनन, डैरेन मैडी, ग्रेम स्वान, इयान बेल, जोनाथन ट्रॉट, जेड डर्नबैक, ओवैस शाह 

साउथ अफ्रीका चैंपियंस स्क्वाड

(कप्तान: एबी डिविलियर्स,) एशवेल प्रिंस, इमरान ताहिर, जैक्स रूडॉल्फ, एबी डिविलियर्स, जस्टिन ओनटोंग, वर्नोन फिलेंडर, मोर्ने वान वाइक, रूडोल्फ वैन डर मर्वे, रयान मैकलारेन, डेल स्टेन, एल्विरो पीटरसन, वेन पार्नेल, जोहान बोथा, हर्शल गिब्स, मार्चेंट डी लैंग

 वेस्ट इंडीज चैंपियंस स्क्वाड

(कप्तान: डैरेन सैमी) क्रिस गेल, ड्वेन स्मिथ, मार्लन सैमुअल्स, सुलेमान बेन, जेरोम टेलर, डेवॉन स्मिथ, डेनेश रामदीन, रवि रामपॉल, डैरेन सैमी, सैमुअल बद्री, आंद्रे फ्लेचर, फिडेल एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, टीनो बेस्ट, ड्वेन ब्रावो यह भी पढ़ें :हरलीन देओल का शतक गया बेकार, टीम इंडिया की हुई हार
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com