विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2022

WWC: दीप्ति शर्मा से हुई सबसे बड़ी भूल, 'नो बॉल' ने तोड़ा सपना, मिताली राज-हरमनप्रीत को नहीं हो रहा यकीन- Video

IND W vs SA W World Cup Match: आखिरी 6 गेंद पर साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे. लेकिन आखिरी ओवर में तृषा चेट्टी रन आउट हो गई जिससे मैच और भी रोमांचक हो गया.

WWC: दीप्ति शर्मा से हुई सबसे बड़ी भूल, 'नो बॉल' ने तोड़ा सपना, मिताली राज-हरमनप्रीत को नहीं हो रहा यकीन- Video
भारतीय टीम सेमीफाइनल से बाहर

IND W vs SA W World Cup Match: आखिरी 6 गेंद पर साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे. लेकिन आखिरी ओवर में तृषा चेट्टी रन आउट हो गई जिससे मैच और भी रोमांचक हो गया. इसके बाद दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने मिग्नॉन डू प्रीज (50) को आउट कर मैच को भारत को झोली में डाल ही दिया था. लेकिन यहां पर गेंदबाज दीप्ति शर्मा से भारी भूल गई, दरअसल जिस गेंद पर उन्होंने मिग्नॉन डू प्रीज को कैच आउट कराया वह गेंद बाद में 'नो बॉल' करार दी गई.  जिसने मैच का पासा ही पलट दिया. बता दें कि एक पल में जहां भारतीय टीम खुशी से झूम रही थी तो वहीं दूसरे ही पल पूरी टीम के खिलाड़ियों के चेहरे पर मायूसी छा गई. आईसीसी (ICC) ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में भारतीय कप्तान मिताली राज भी काफी निराश दिखीं और मैदानी अंपायर के फैसले को एक देखते रह गईं.ॉ

IPL 2022: कोच फ्लेमिंग ने किया खुलासा कि कब धोनी के कप्तानी छोड़ने पर हुई थी चर्चा, लेकिन...

दूसरी ओर ड्रेसिंग रूप में भारत की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वावी भी हैरान रह गईं, उन्हें यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि आखिर में ये हुआ किया. दूसरी ओर गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने अपने सिर पकड़ लिया.  भारत की हरमनप्रीत कौर का मुंह खुला का खुला रह गया. भारतीय खेमे में निराशा छा गई. 

दीप्ति शर्मा की 'नो-बॉल' और बदल गई दो टीमों की किस्मत, भारत की हार के बाद झूमी वेस्टइंडीज खिलाड़ी- Video

भारत को आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले भारत की टीम जीत के बेहद करीब थी. आखिरी पल में मैच का पासा पलट गया और भारत को रोमांचक मैच में हार मिली.

इससे पहले  शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और संभवत: अपना आखिरी मैच खेलने वाली कप्तान मिताली राज के अर्धशतकों की मदद से भारत ने सात विकेट पर 274 रन बनाये । भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. शेफाली ( 46 गेंद में 53 रन ) और स्मृति (84 गेंद में 71 रन ) ने 90 गेंद में 91 रन की साझेदारी की जबकि हरमनप्रीत कौर ने आखिर में 57 गेंद में 48 रन बनाये. 'लेडी सहवाग' ने गेंदबाज की लेंथ के साथ किया खिलवाड़, ऐसा 'ridiculous' शॉट मारकर उड़ाया मजाक- Video

साउथ अफ्रीका के लिये लौरा वोल्वार्ट ने 79 गेंद में 80 और लारा गुडाल ने 69 गेंद में 49 रन बनाकर दूसरे विकेट के लिये 125 रन की साझेदारी की. भारत को झूलन गोस्वामी के अनुभव की कमी बहुत खली जो बाजू की मांसपेशी में खिंचाव के कारण नहीं खेल सकी. हरमनप्रीत ने सलामी बल्लेबाज लिजेले ली ( छह ) को रन आउट किया था.हरमनप्रीत ने वोल्वार्ट और सुने लुस ( 22) के भी विकेट लिये.  भारत का क्षेत्ररक्षण बहुत ही ढीला था और स्मृति ने 45वें ओवर में डु प्रीज को जीवनदान दिया.  ट्रायोन ने गायकवाड़ के डाले 47वें ओवर में तीन चौके लगाकर रन और गेंद का अंतर कम कर दिया था. (इनपुट भाषा के साथ)

VIDEO: वानेडे़ की पिच के बारे में जान लीजिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com