विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2022

IPL 2022: कोच फ्लेमिंग ने किया खुलासा कि कब धोनी के कप्तानी छोड़ने पर हुई थी चर्चा, लेकिन...

IPL 2022: बारह सत्र में चार खिताब और पांच बार उपविजेता रहने के बाद धोनी ने बृहस्पतिवार को चेन्नई की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंपने का फैसला किया.

IPL 2022: कोच फ्लेमिंग ने किया खुलासा कि कब धोनी के कप्तानी छोड़ने पर हुई थी चर्चा, लेकिन...
IPL 2022: एमएस ने पहले ही मैच में बल्ले से गजब का जलवा दिखाया
मुंबई:

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी का कप्तानी छोड़ने का फैसला अचानक लिया गया नहीं है बल्कि इस पर पिछले सत्र में ही बात हुई थी. फ्लेमिंग ने हालांकि कहा कि कप्तानी छोड़ने की टाइमिंग को लेकर फैसला धोनी पर छोड़ दिया गया था. उन्होंने आईपीएल 15 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली छह विकेट से हार के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमने इस पर बात की है. एमएस ने पिछले सत्र में मुझसे इस बारे में बात की थी. टाइमिंग का फैसला उसका अपना था.'

IPL 2022: ब्रावो ने लूटी महफिल, विकेट लेने के पर अनोखे अंदाज में झूमे, फैन्स देखकर गदगद- Video

बारह सत्र में चार खिताब और पांच बार उपविजेता रहने के बाद धोनी ने बृहस्पतिवार को चेन्नई की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंपने का फैसला किया. फ्लेमिंग ने कहा, ‘यह पहले से तय था कि धोनी के हटने पर जडेजा कप्तान होंगे. टीम के जरिये इसकी सूचना ( श्रीनिवासन को ) दे दी गई थी.' 

IPL 2022: 'माही मार रहा है', रसेल के खिलाफ धोनी ने धागा खोल दिया, गेंदबाज का किया बुरा हाल- Video

उन्होंने कहा,‘ हम इसका सम्मान करते हैं. यह बदलाव का दौर है. हमारा जडेजा के साथ नाता है और धोनी भी टीम में हैं. हमारे पास नया कप्तान है और पूर्व कप्तान का अनुभव भी. यह बदलाव का दौर है लेकिन इससे हम सरलता से निकल जाएंगे.'शनिवार को अपने नए कप्तान रवींद्र जडेजा की कप्तानी में चेन्नई का अभियान टूर्नामेंट में हार के साथ शुरू हुआ और केकेआर ने उसे नौ गेंद बाकी रहते छह विकेट से हरा दिया. लेकिन एमएस धोनी  ने 38 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के से नाबाद 50 रन बनाकर दिखाया  कि उनके बल्ले में दम कम नहीं हुआ है और आगे कई मैचों में उनसे ऐसी ही पारियां देखने को मिलेंगी.

VIDEO: धोनी के कोच ने उन्हें लेकर खुलासा किया है. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com