विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2013

महिला विश्व कप : भारत ने वेस्टइंडीज को 105 रन से हराया

महिला विश्व कप : भारत ने वेस्टइंडीज को 105 रन से हराया
मुम्बई: ब्राबोर्न स्टेडियम में आईसीसी विश्वकप (50 ओवर) के पहले मुकाबले में गुरुवार को भारत ने वेस्टइंडीज को 105 रनों से पराजित कर दिया।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 44.3 ओवरों में 179 रन बनाकर ढेर हो गई।

वेस्टइंडीज की ओर से डोटिन ने 39, डाले ने 28, कैंपबेले ने 21, आग्लेरिया ने 18 और क्वींटाइन ने 17 रनों का योगदान दिया।

वेस्टइंडीज का पहला विकेट पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर कीसिया नाइट के रूप में गिरा। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेटों का गिरना जारी रहा। वेस्टइंडीज की कोई बल्लेबाज बड़ी साझेदारी करने में विफल रही।

भारत की ओर से नागराजन नीरंजना ने तीन जबकि झूलन गोस्वामी और गौहर सुल्ताना ने दो-दो विकेट चटकाए। अमिता शर्मा और रीमा मल्होत्रा को एक-एक विकेट मिला।   

इससे पहले भारत ने त्रिशूर कामिनी (100) और पूनम राउत (72) की शानदार पारियों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 285 रनों का लक्ष्य रखा।

कामिनी ने अपनी पारी में 146 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्का लगाया, जबकि राउत ने 94 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए। दोनों के बीच 175 रनों की साझेदारी हुई।

भारत का पहला विकेट राउत के रूप में गिरा। उन्हें शैनेल डेल ने पगबाधा आउट किया। उनके बाद 224 रनों के कुल योग पर देआंद्रा डॉटिन ने कामिनी को रन आउट कर दिया।

इसके बाद तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आई झुलन गोस्वामी भी अधिक देर तक नहीं टिक सकी और 36 रनों के निजी स्कोर पर डॉटिन की गेंद पर शाकेरा सेलमन को कैच थमा बैठी। उन्होंने 21 गेंदों का सामना किया और छह चौके भी लगाए।

भारत को चौथा झटका 243 के कुल योग पर लगा। हरमनप्रीत कौर ने भी तेज पारी खेलते हुए 22 गेंदों पर 36 रन जोड़े। वह भी डॉटिन की गेंद पर सेलमन को कैच थमा बैठी।

इसके बाद कोई भी भारतीय बल्लेबाज जम नहीं सकी। रीमा मल्होत्रा ने तीन, नागराजन निरंजना ने दो रनों का योगदान दिया। निरंजना को मेरिसा एग्यूईलैरा और शाकुआना कुइनटाइने ने रन आउट किया। वहीं अमिता शर्मा (8) और मिताली राज एक रन बनाकर नाबाद लौटी।

वेस्टइंडीज की ओर से डॉटिन ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, जबकि डाले को एक सफलता मिली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला विश्व कप, भारत बनाम वेस्टइंडीज, क्रिकेट न्यूज, Women's World Cup, India Vs West Indies