
आखिरी क्षणों में बाजी पलटते हुए इंग्लैंड की टीम ने फाइनल में रोमांचक जीत हासिल की
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आखिरी क्षणों में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
दबाव में बिखर गई भारतीय टीम की बल्लेबाजी
दूसरी बार उपविजेता बनकर भारतीय टीम को संतोष करना पड़ा
अहम मौके पर पूनम राउत का आउट होना
ओपनर पूनम राउत ने आज 86 रन की जोरदार पारी खेली. वे जब तक विकेट पर थीं, भारत जीत की ओर मजबूती से बढ़ता नजर आ रहा था. पारी के 43वें ओवर में पूनम का आउट होना भारतीय टीम को भारी पड़ गया. इसके बाद पतझड़ का दौर शुरू हो गया. टीम का चौथा विकेट 191 के स्कोर पर गिरा और पूरी टीम 219 रन पर आउट हो गई. 28 रनों के बीच में टीम ने सात अहम विकेट गंवाए.
वीडियो : सेमीफाइनल में भारतीय टीम के प्रदर्शन का विश्लेषण
यह भी पढ़ें
महिला विश्व कप: हरमनप्रीत कौर ने खेली तूफानी पारी, लेकिन नहीं बना पाईं यह रिकॉर्ड
शिखा पांडे का रन आउट होते ही उम्मीदों को झटका
210 रन के स्कोर पर सात विकेट गिरने के बाद दीप्ति शर्मा और शिखा पांडे की जोड़ी भारतीय टीम के लिए सहारा बनी थी. इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 17 रन की साझेदारी की. इस समय तक स्कोर 218 रन तक पहुंच चुका था. यह उम्मीद बंधने लगी थी कि ये दोनों भारतीय टीम को जीत तक पहुंचा देंगी. बहरहाल यह संभव नहीं हो सका. विकेट के बीच की गफलत के कारण शिखा पांडे को रन आउट होना पड़ा. 218 के स्कोर पर वे आउट हुई और 219 के स्कोर पर पूरी टीम पेवेलियन जा बैठी.
यह भी पढ़ें
Women's WC : खिताब के करीब पहुंचकर हारी भारतीय टीम, इंग्लैंड बना चैंपियन
तनाव में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दिया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
यह भी पढ़ें
महिला विश्व कप 2017 : टूर्नामेंट में 'बड़ा रिकॉर्ड' बनाने से मामूली अंतर से चूकीं मिताली राज...
आखिर के चार ओवर में इंग्लैंड के बने 32 रन
मैच में 46 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 196 रन रहा लेकिन इसके बावजूद मेजबान टीम अंतिम चार ओवर में 32 रन बनाते हुए 228 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. आखिर के चार ओवर में आठ के औसत से 32 रन बने जो आखिरकार निर्णायक स्कोर साबित हुए. जवाब में भारत के कदम 219 रन पर जाकर ठिठक गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं