विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2022

Women's Asia Cup Final : भारत ने सातवीं बार टाइटल किया अपने नाम, खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से दी मात

विमेंस एशिया कप 2022 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह हराकर भारत ने 7वीं बार टाइटल पर कब्ज़ा कर लिया है.

Women's Asia Cup Final : भारत ने सातवीं बार टाइटल किया अपने नाम, खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से दी मात
Women's Asia Cup 2022 Final
नई दिल्ली:

विमेंस एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर भारत ने 7वीं बार टाइटल पर कब्ज़ा कर लिया है. फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया लेकिन ये फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ और टीम मात्र 65 रन ही बना पाई.

भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने शानदार 51 रन की नाबाद पारी खेली और भारत को जीत दिलाई.

भारत की तरफ से रेणुका सिंह ठाकुर सबसे प्रभावशाली साबित हुईं और उन्होंने 3 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट चटकाए. 

इससे पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फाइनल की पूर्व संध्या पर कहा था कि, ‘‘यह (एशिया कप) ऐसा मंच है जहां आप अपनी सीमाओं को परख सकते हो, आप किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हो और हमने इस टूर्नामेंट में यही किया है, हमेशा खुद की परीक्षा ली, खुद को दबाव में डाला. '' उन्होंने कहा, ‘‘हमें काफी संयोजन आजमाने की कोशिश की क्योंकि हमें इन चीजों को करना ही था क्योंकि विश्व कप भी करीब ही है.'' फाइनल के बारे में उन्होंने कहा कि वे उम्मीदों के बोझ के बावजूद खुद को दबाव में नहीं डालेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आपने ऐसे मानक तय कर दिये हैं जिसमें आपसे काफी उम्मीदें की जाती हैं लेकिन हमारे लिये महत्वपूर्ण है कि हम अच्छा क्रिकेट खेलना जारी रखें जैसा हमने अभी तक इस टूर्नामेंट में किया है और हम इसे जारी रखना चाहते हैं. ''

Video: रोहित शर्मा और बाबर आज़म ने भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच होने वाली मज़ेदार बातचीत का किया खुलासा 

#arrestkohli क्यों कर रहा है सोशल मीडिया पर ट्रेंड? क्या है पूरा मामला, जानें यहां पर 

Video: बाबर आज़म ने सभी 16 कप्तानों के साथ सेलिब्रेट किया जन्मदिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: