विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2016

WIvsIND : कोच अनिल कुंबले सेंट किट्स में, लेकिन उनकी किट रह गई पीछे...

WIvsIND : कोच अनिल कुंबले सेंट किट्स में, लेकिन उनकी किट रह गई पीछे...
अनिल कुंबले के सामने विदेशी धरती पर प्रदर्शन सुधारने की चुनौती होगी (फाइल फोटो)
टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ पहुंच गई है, लेकिन कोच अनिल कुंबले की 'किट' सेंट किट्स नहीं पहुंच पाई। इसके लिए ब्रिटिश एयरवेज ने बकायदा ट्वीट कर माफी भी मांगी है।

एयरवेज ने लिखा, "हम माफी चाहते हैं कि आपका बैग सेंट किट्स नहीं पहुंच पाया है। गेटविक से फ़्लाइट में आपका बैग "कॉट बिहाइंड" हो गया। हम अपनी सर्विस रिकवरी से आपको बोल्ड करने वाले हैं।"
 
हालांकि कोच कुंबले ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है और सेंट किट्स हवाई अड्डे पर उतरने के बाद एक सेल्फ़ी ट्वीट की। उन्होंने लिखा, ‘‘सेंट किट्स पहुंच गए... लंबी उड़ान... दौरा शुरू।’’
 
इस ट्वीट के बाद कोच कुंबले ने एक और ट्वीट कर सभी को ईद की मुबारकबाद दी है-
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनिल कुंबले, टीम इंडिया, ब्रिटिश एयरवेज, सेंट किट्स, Anil Kumble, Team India, British Airways, St Kitts, WIvsIND
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com