अनिल कुंबले के सामने विदेशी धरती पर प्रदर्शन सुधारने की चुनौती होगी (फाइल फोटो)
टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ पहुंच गई है, लेकिन कोच अनिल कुंबले की 'किट' सेंट किट्स नहीं पहुंच पाई। इसके लिए ब्रिटिश एयरवेज ने बकायदा ट्वीट कर माफी भी मांगी है।
एयरवेज ने लिखा, "हम माफी चाहते हैं कि आपका बैग सेंट किट्स नहीं पहुंच पाया है। गेटविक से फ़्लाइट में आपका बैग "कॉट बिहाइंड" हो गया। हम अपनी सर्विस रिकवरी से आपको बोल्ड करने वाले हैं।"
हालांकि कोच कुंबले ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है और सेंट किट्स हवाई अड्डे पर उतरने के बाद एक सेल्फ़ी ट्वीट की। उन्होंने लिखा, ‘‘सेंट किट्स पहुंच गए... लंबी उड़ान... दौरा शुरू।’’
इस ट्वीट के बाद कोच कुंबले ने एक और ट्वीट कर सभी को ईद की मुबारकबाद दी है-
एयरवेज ने लिखा, "हम माफी चाहते हैं कि आपका बैग सेंट किट्स नहीं पहुंच पाया है। गेटविक से फ़्लाइट में आपका बैग "कॉट बिहाइंड" हो गया। हम अपनी सर्विस रिकवरी से आपको बोल्ड करने वाले हैं।"
@anilkumble1074 We're sorry your bags are 'not out' to St Kitts! They have been 'caught behind' your flight from Gatwick. We are looking 1/2
— British Airways (@British_Airways) July 6, 2016
हालांकि कोच कुंबले ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है और सेंट किट्स हवाई अड्डे पर उतरने के बाद एक सेल्फ़ी ट्वीट की। उन्होंने लिखा, ‘‘सेंट किट्स पहुंच गए... लंबी उड़ान... दौरा शुरू।’’
Reached St. Kitts...long flight..@cheteshwar1 @klrahul11 @y_umesh Tour begins @BCCI pic.twitter.com/l2aEpOFSqp
— Anil Kumble (@anilkumble1074) July 6, 2016
इस ट्वीट के बाद कोच कुंबले ने एक और ट्वीट कर सभी को ईद की मुबारकबाद दी है-
Eid Mubarak everyone. Stay blessed :) pic.twitter.com/tQ4t8BldgE
— Anil Kumble (@anilkumble1074) July 7, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अनिल कुंबले, टीम इंडिया, ब्रिटिश एयरवेज, सेंट किट्स, Anil Kumble, Team India, British Airways, St Kitts, WIvsIND