![IND vs ENG: विराट कोहली खेलेंगे दूसरा वनडे या नहीं? फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट IND vs ENG: विराट कोहली खेलेंगे दूसरा वनडे या नहीं? फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट](https://c.ndtvimg.com/2025-02/b8u3h8r8_virat-kohli-warmup-x_625x300_07_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Virat Kohli Fitness Updates IND vs ENG 2nd Odi रविंद्र जडेजा और हर्षित राणा की शानदार गेंदबाजी के बाद शुभमन गिल के संयम भरे अर्धशतक के दम पर भारत ने गुरुवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 47.4 ओवर में 248 रन पर सिमट गई. इसके बाद गिल (87) और श्रेयस अय्यर (59) के बीच 96 तथा गिल और अक्षर पटेल (52) के बीच 108 रनों की साझेदारी से भारत ने महज 38.4 ओवर में 251/6 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज की.
A team insider said - "It doesn't seem that bad though. Virat Kohli will play the 2nd ODI match at Cuttack in all likelihood". (TOI). pic.twitter.com/sprJRkToQf
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 7, 2025
गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से पहले सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली को लगी चोट गंभीर नहीं लग रही है और रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि पूर्व भारतीय कप्तान के अगले मैच में वापसी करेंगे. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय बताया था कि कोहली को बुधवार शाम अभ्यास के दौरान दाहिने घुटने में चोट लग गई थी और इसलिए वो पहले वनडे के प्लेइंग 11 से बाहर हैं.
हालांकि भारतीय टीम प्रबंधन और कोहली खुद मैच खेलने का मौका गंवाने से निराश होंगे, लेकिन चोट मामूली लगती है. बीसीसीआई ने एक आधिकारिक अपडेट में कहा कि कोहली दाहिने घुटने में दर्द के कारण नागपुर में पहले वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. कोहली स्टेडियम पहुंचने के तुरंत बाद अपने साथियों के साथ मैदान पर थे और पहले वनडे के लिए वार्मअप कर रहे थे, हालांकि उनके दाहिने घुटने पर नीकैप लगी हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं