विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2013

टीम इंडिया में वापसी की जीतोड़ कोशिश करूंगा : हरभजन सिंह

चंडीगढ़: चयनकर्ताओं द्वारा बार-बार की जा रही उपेक्षा से स्तब्ध ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बुधवार को कहा कि वह अगले कुछ महीने में टीम में वापसी के लिए जीतोड़ कोशिश करेंगे।

हरभजन ने कहा, ‘मैं अगले दो-तीन महीने में काफी मेहनत करूंगा ताकि टीम में वापसी कर सकूं।’ उनमें काफी क्रिकेट बचा है, इसके बारे में उन्होंने कहा, ‘अगले दो-तीन महीनों में काफी चीजें होंगी।’ इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा करने के बावजूद हरभजन की चैम्पियंस ट्रॉफी, वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय शृंखला और आगामी जिम्बाब्वे दौरे के लिए अनदेखी की गई।

उन्होंने कहा, ‘अगर आईपीएल राष्ट्रीय टीम में वापसी करने का मंच है तो मैंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। मैंने 24 विकेट चटकाए और मुंबई इंडियंस की टीम चैम्पियन थी।’

उन्होंने कहा, ‘अब मेरे चयन पर फैसला करना चयनकर्ताओं का काम है।’ आईपीएल के बाद हरभजन को बारिश के सत्र के कारण अच्छी गेंदबाजी करने का काफी कम मौका मिला।

उन्होंने हालांकि कहा, ‘जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं क्रिकेट खेलने को तैयार हूं और चैम्पियंस लीग खेलने के लिये बेताब हूं।’

हरभजन ने कहा, ‘इससे मेरी प्रेरणा खत्म नहीं हुई है, मेरे लिए क्रिकेट ही सबकुछ है। मेरे अंदर अभी काफी क्रिकेट बचा है, कम से कम पांच साल का। मेरे अंदर खेलने का जुनून मौजूद है।’

उन्होंने कहा, ‘हर किसी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आता है। मैंने बिना किसी चोट के काफी क्रिकेट खेला है और मैच जीते हैं।’ जिम्बाब्वे दौरे के लिए नहीं चुने जाने से निराश हरभजन ने जोर देते हुए कहा, ‘इससे जिंदगी खत्म नहीं हो जाती।’

उन्होंने कहा, ‘मैं वापसी के लिए सभी तरह के क्रिकेट खेलूंगा जिसमें घरेलू क्रिकेट भी शामिल है। मैं अगली सीरीज में ही वापसी करना चाहूंगा।’

इस स्पिनर ने अपने आलोचकों का जवाब देते हुए कहा, ‘जिन्होंने केवल कुछ ही मैच खेले हैं, उन्हें उन पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए जिन्होंने 100 से ज्यादा मैच खेले हैं।’

मौजूदा भारतीय टीम के प्रदर्शन और बेंच स्ट्रेंथ के बारे में हरभजन ने कहा, ‘टीम अच्छा कर रही है, जो अच्छा संकेत है। खिलाड़ियों ने अच्छी तरह से अपनी जिम्मेदारियां उठा ली हैं।’

हरभजन ने हाल में एलबम ‘मेरी मां’ में एक गाने की रिकॉर्डिंग की जो बाजार में आने के लिए तैयार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरभजन सिंह, भारतीय टीम में वापसी, Harbhajan Singh, Indian Team, Come Back In Team
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com