विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2012

बहुत जल्द टीम में वापसी करूंगा : हरभजन

जालंधर: पिछले साल इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ‘टर्बनेटर’ के नाम से मशहूर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि वह जल्दी ही अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे और फिर से बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम ऊंचा करेंगे।

जालंधर में शनिवार को क्रिकेट अकादमी की शुरुआत करने आए हरभजन ने कहा, ‘‘मैं स्वाभाविक रूप से अपना काम कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्दी ही टीम के अपने साथियों के खेल सकूंगा और मैं वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।’’ विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रह चुके भज्जी ने कहा, ‘‘मैं जल्दी ही टीम में वापसी करूंगा और टीम इंडिया को और बेहतर देने का प्रयास करूंगा। मैंने काफी मेहनत की है और इस बीच मैंने कई अन्य मैच खेल कर अपने क्रिकेट को और बेहतर बनाने की कोशिश की है।’’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1998 में टेस्ट क्रिकेट में आगाज करने वाले हरभजन ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं में भारत 0-4 से शिकस्त के बारे में कहा कि वहां हम स्वाभाविक खेल नहीं खेल सके, लेकिन ऐसा किसी भी टीम के साथ हो सकता है और टीम जल्दी ही इससे उबर कर ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देगी। हरभजन ने कहा, ‘‘यह सही है कि हम वहां अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। क्रिकेट में ऐसा होता रहता है। टीम जल्दी ही अपने पुराने रंग में वापसी करेगी और विरोधी टीमों को कड़ी टक्कर देगी।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Harbhajan Singh, Team India, India Vs Australia, हरभजन सिंह, टीम इंडिया, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया