विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2015

आईपीएल आठ : जीत का खाता खोल पाएगी मुंबई?

आईपीएल आठ : जीत का खाता खोल पाएगी मुंबई?
फाइल फोटो
नई दिल्ली: लगातार चार मैच हार चुकी 2013 की चैंपियन मुंबई के लिए जीत का रास्ता ढूंढना सचिन तेंदुलकर, रिकी पॉन्टिंग, अनिल कुंबले और जॉन्टी रॉड्स जैसे दिग्गजों के लिए भी मुश्किल हो रहा है।

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के ख़िलाफ़ भी मुंबई की मुश्किल कम नहीं होने वाली। वैसे पिछले सीज़न भी टीम ऐसी ही मुश्किल में थी।

पिछले साल टूर्नामेंट के शुरुआत में मुंबई अपने पांचों मैच हार गई थी लेकिन टीम ने ज़ोरदार वापसी करते हुए सेमीफ़ाइनल तक का सफ़र तय किया।

चार मैचों में टीम की बल्लेबाज़ी क्रम में प्रयोग होते रहे हैं। ओपनिंग में रोहित शर्मा, एरॉन फ़िंच और लिंडन सिमंस को आज़माया जा चुका है।

हरभजन सिंह के बल्लेबाज़ी क्रम में भी बदलाव किए गए हैं। इन सब के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा की टीम को अब भी विनिंग कॉम्बिनेशन की तलाश है।

वैसे, बल्लेबाज़ी में रोहित शर्मा, कीरॉन पोलार्ड और हरभजन सिंह ने व्यक्तिगत तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। पोलार्ड ने पिछले दो मैचों में दमदार अर्द्धशतकीय पारी खेली है और इन बल्लेबाज़ों में वो सबसे ज़्यादा ख़तरनाक नज़र आ रहे हैं।

वहीं गेंदबाज़ी में लसिथ मलिंगा अहम मौक़ों पर टीम को कामयाबी दिलाने में नाकाम रहे हैं। उनके खाते में अब तक सिर्फ़ 4 विकेट हैं। हरभजन सिंह ने 5 विकेट ज़रूर लिए हैं लेकिन वो असरदार दिखाई नहीं दे रहे हैं।

दूसरी तरफ़ बैंगलोर ने टूर्नामेंट की शुरुआत कोलकाता पर जीत से की, लेकिन हैदराबाद से हार गई। हर सीज़न की तरह इस साल भी विराट की टीम क्रिस गेल पर बहुत ज़्यादा निर्भर दिखाई दे रही है। गेल के अलावा टीम में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और दिनेश कार्तिक जैसे ताक़तवर बल्लेबाज़ हैं।

बल्लेबाज़ी में टीम के पास कई स्टार खिलाड़ी मौज़ूद हैं लेकिन गेंदबाज़ी में बैंगलोर कमज़ोर नज़र आ रही है। बैंगलोर के खाते में अबतक एक जीत और एक हार है वहीं दूसरी तरफ़ मुंबई जीत के साथ खाता खोलना चाहेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर, मुंबई इंडियन्स, सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, Royal Challengers Banglore, Mumbai Indians, Sachin Tendulkar, Chris Gayle, आरसीबी, RCB
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com