विज्ञापन

ऋषभ पंत की चोट पर क्या है ताजा अपडेट, दोबारा बल्लेबाजी का मिलेगा मौका? रिप्लेसमेंट का ऐसा है नियम

Rishabh Pant Injury: क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के दौरान चोटिल हुए ऋषभ पंत काफी दर्द में दिखे. उन्हें जब मैदान से बाहर लेकर जाया गया तो वह अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे.

ऋषभ पंत की चोट पर क्या है ताजा अपडेट, दोबारा बल्लेबाजी का मिलेगा मौका? रिप्लेसमेंट का ऐसा है नियम
Rishabh Pant: ऋषभ पंत की चोट पर क्या है ताजा अपडेट
  • भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में हो रहे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को दाहिने पैर में चोट लगी है.
  • पंत को गेंद लगने के बाद सूजन और खून निकला, जिससे वे पैरों पर खड़े नहीं हो पा रहे थे.
  • ऋषभ पंत को स्कैन के लिए एंबुलेंस से ले जाया गया और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Rishabh Pant Injury Update: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में हो रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के चौथे मुकाबले के पहले दिन भारत को ऋषभ पंत के रूप में बड़ा झटका लगा है. ऋषभ पंत तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को रिवर्स स्वीप मारने गए थे, लेकिन गेंद उनके दाएं पैर में जाकर लगी. इसके बाद ऋषभ पंत दर्द में दिखे. पंत अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पा रहे थे. उन्हें जिस जगह गेंद लगी थी, वहां काफी सूजन भी आ गया था. खून भी निकला. उन्हें मेकशिफ्ट एंबुलेंस के जरिए मैदान से बाहर जाना पड़ा. भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि पंत की चोट अधिक गंभीर नहीं हो. पंत की चोट को लेकर ताजा अपडेट यह है कि उन्हें स्कैन के लिए लेकर जाया गया है. स्कैन के लिए पंत एंबुलेंस से गए. 

ऋषभ पंत पिछले मैच में भी चोटिल हुए थे और उस दौरान उनकी उंगलियों में चोट लगी थी, जिसके चलते वह विकेटकीपिंग करने नहीं आए थे. हालांकि, पंत ने दोनों पारियों में बल्लेबाजी जरूर की थी. हालांकि, पंत की मौजूदा चोट से लगता है कि वह शायद ही इस टेस्ट में अब बल्लेबाजी को आए. ऐसे में सवाल होता है कि अगर पंत बल्लेबाजी को नहीं आते हैं तो क्या भारत  कन्कशन सब के रूप में ध्रुव जुरेल की सेवाएं ले सकता है? इसका जवाब है नहीं. क्योंकि पंत को गेंद हेलमेट पर नहीं लगी है. 

ध्रुव जुरेल कर सकते हैं कीपिंग

ऋषभ पंत अगर विकेटकीपिंग के लिए नहीं आते हैं तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने आ सकते हैं. लेकिन नियमों के चलते वह बल्लेबाजी के लिए नहीं आ पाएंगे. टीम इंडिया उम्मीद करेगी कि पंत बल्लेबाजी के लिए आए. अगर ऐसा नहीं होता है तो भारत के पास एक बल्लेबाज कम होगा. 

क्या फिर बल्लेबाजी कर पाएंगे पंत

ऋषभ पंत रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर गए हैं. यानी अगर पंत ठीक हो जाते हैं तो वह बल्लेबाजी को आ सकते हैं, इस पारी में भी. अगर बल्लेबाज रिटायर्ड आउट होता है तो वह बल्लेबाजी को नहीं आ पाता है. 

रिपोर्ट का इंतजार

भारतीय पारी के 68वें ओवर की चौथी गेंद पर, पंत ने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे उनके दाहिने पैर पर जा लगी. गेंद लगते ही पंत दर्द से कराह उठे. फिजियो कमलेश जैन से उपचार लेते समय पंत अधिक दर्द में दिखे. वहीं, इस दौरान इंग्लैंड ने एलबीडब्ल्यू के प्रयास में अपना एक रिव्यू गंवा दिया. 

गेंद लगने के बाद पंत के पैर में सूजन आ गई थी और खून निकल रहा था. वह पैर पर भार नहीं दे पा रहे थे. दर्द से जूझ रहे पंत को एम्बुलेंस बग्गी से फील्ड से बाहर ले जाया गया. बीसीसीआई ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा,"उनका स्कैन कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है."

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि पंत की चोट, जो काफी गंभीर लग रही है, इंग्लैंड को मैच का रुख अपने पक्ष में मोड़ने का मौका देगी. स्टोक्स खेल की गति को नियंत्रित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर पंत की कोई गंभीर चोट ठीक हो जाती है और सूजन कम हो जाती है, तो वह आईसीसी खेल शर्तों की धारा 25.4 के अनुसार, फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. 

भारत ने पहले दिन की समाप्ति पर 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए हैं. भारत के लिए साईं सुदर्शन ने 61, यशस्वी जायसवाल ने 58 और केएल राहुल ने 46 रनों की पारी खेली. कप्तान गिल 12 रन बनाकर आउट हुए. जडेजा और शार्दुल 19-19 रन बनाकर नाबाद हैं.

यह भी पढ़ें: ICC की सजा से इंग्लैंड को हुआ नुकसान...अब बेन स्टोक्स का माथा ठनका, नियम पर ही उठाए सवाल

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा vs बेन स्टोक्स: किस ऑल-राउंडर का रिकॉर्ड है दमदार, कौन किस पर भारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com