विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2013

चार-पांच दिन में ठीक हो जाऊंगा, IPL के लिए उपलब्ध हूं : गौतम गंभीर

कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा है कि वह आईपीएल के अगले सत्र के लिए उपलब्ध हैं, क्योंकि उन्हें हल्का पीलिया हुआ है, और वह चार-पांच दिन में मैदान पर लौट आएंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा है कि वह आईपीएल के अगले सत्र के लिए उपलब्ध हैं, क्योंकि उन्हें हल्का पीलिया हुआ है, और वह चार-पांच दिन में मैदान पर लौट आएंगे।

गौतम गंभीर ने कहा, मैं आईपीएल के लिए उपलब्ध हूं। मुझे हल्का पीलिया हुआ है, जो चार-पांच दिन में ठीक हो जाएगा। गौतम गंभीर के मैनेजर ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 3 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ होने वाले पहले मैच में वह उपलब्ध रहेंगे।

गंभीर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में घायल शिखर धवन की जगह भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन पीलिया के कारण वह नहीं खेल सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गौतम गंभीर, आईपीएल, इंडियन प्रीमियर लीग, कोलकाता नाइट राइडर्स, Gautam Gambhir, IPL, Kolkata Knight Riders
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com