विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2024

क्या गेल और सूर्या का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे अभिषेक शर्मा? छक्कों की सेंचुरी पूरी करने का बन रहा है संयोग

Abhishek Sharma 50 Sixes T20I: एक साल में सर्वाधिक छक्के लगाने का खास रिकॉर्ड वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. उन्होंने 2015 में कुल 135 छक्के उड़ाए थे. वहीं भारतीय टीम के लिए 1 साल में सर्वाधिक छक्के लगाने का खास रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज है.

क्या गेल और सूर्या का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे अभिषेक शर्मा? छक्कों की सेंचुरी पूरी करने का बन रहा है संयोग
Abhishek Sharma

Abhishek Sharma 50 Sixes T20I: आईपीएल स्टार अभिषेक शर्मा मौजूदा समय में टीम इंडिया के साथ जिम्बाब्वे दौरे पर हैं. उन्होंने आईपीएल में जहां अपनी बल्लेबाजी को छोड़ा था. जिम्बाब्वे दौरे पर वहीं से शुरुआत की है. पहले टी20 मुकाबले में जरुर वह छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री लाइन के पास कैच आउट हुए, लेकिन दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने दिखाया कि आखिर क्यों उन्हें ब्लू टीम में शामिल किया गया है. 

23 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज ने दूसरे टी20 मुकाबले में पारी का आगाज करते हुए कुल 47 गेंदों का सामना किया. इस बीच 212.77 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाने में कामयाब रहे. शर्मा के बल्ले से इस उम्दा पारी में 7 चौके और 8 छक्के देखने को मिले. इससे पहले आईपीएल में भी उनका बल्ला जमकर चला था. यहां भी उन्होंने खूब छक्के-चौकों की बरसात की थी. 

युवा बल्लेबाज के बड़े शॉट लगाने की काबिलियत को देखते हुए लोग काफी खुश हैं. कुछ लोगों को अभिषेक के अंदर रोहित शर्मा का विस्फोटक अंदाज नजर आ रहा है. आईपीएल 2024 में उन्होंने अपनी टीम एसआरएच के लिए कुल 16 मुकाबलों में शिरकत की थी. इस बीच उनके बल्ले से 42 छक्के देखने को मिले थे. वह जिम्बाब्वे दौरे पर वह 8 छक्के लगा चुके हैं. 

एक साल में सर्वाधिक छक्के लगाने का खास रिकॉर्ड वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. उन्होंने 2015 में कुल 135 छक्के उड़ाए थे. वहीं भारतीय टीम के लिए 1 साल में सर्वाधिक छक्के लगाने का खास रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज है. उन्होंने 2022 में कुल 85 छक्के लगाए थे. 

टीम इंडिया को जारी साल में अभी 12 टी20 मुकाबले खेलने हैं. इसके अलावा  सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-2025 का भी आयोजन होने वाला है. ऐसे में युवा बल्लेबाज के पास करीब 19 मुकाबले इस साल शेष बचे हुए हैं. अगर यहां वह 50 छक्के और लगाने में कामयाब होते हैं तो देश के लिए 1 साल में 100 लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. इसके अलावा उनके पास गेल को पीछे छोड़ने का भी सुनहरा मौका है.

यह भी पढ़ें- 'युवराज' सेना के लिए सबसे बड़ा खतरा है विराट कोहली का दुश्मन, फाइनल में भारत-पाकिस्तान की टीम हुई आमने-सामने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com