विज्ञापन

सिर्फ वियान मुल्डर नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों ने भी 'लीजेंड' की महानता को बनाए रखने के लिए खुद के रिकॉर्ड की दी थी कुर्बानी

Wiaan Mulder Story Similar case With Sid Barnes: वियान मुल्डर ने कहा कि उन्होंने ब्रायन लारा के नाबाद 400 रन के रिकॉर्ड के करीब होने के बावजूद पारी घोषित करने का फैसला किया क्योंकि उनका मानना ​​है कि वेस्टइंडीज के दिग्गज ‘रिकॉर्ड बनाए रखने के हकदार हैं'

सिर्फ वियान मुल्डर नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों ने भी 'लीजेंड' की महानता को बनाए रखने के लिए खुद के रिकॉर्ड की दी थी कुर्बानी
Wiaan Mulder Story Similar case With Sid Barnes
  • वियान मुल्डर ने 367 रन बनाकर पारी घोषित की, लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से 34 रन पीछे रहे
  • उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा को रिकॉर्ड बनाए रखने का हक है और उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया
  • मुल्डर ने टीम की जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए गेंदबाजी की जरूरत बताई और पारी को 626 पर घोषित किया
  • सिड बार्न्स ने 1946 में डॉन ब्रैडमैन के सम्मान में जानबूझकर 234 रन पर आउट होकर उनकी इज्जत रखी थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Wiaan Mulder and Sid Barne Similar case: साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने कहा कि उन्होंने ब्रायन लारा के नाबाद 400 रन के रिकॉर्ड के करीब होने के बावजूद पारी घोषित करने का फैसला किया क्योंकि उनका मानना ​​है कि वेस्टइंडीज के दिग्गज ‘रिकॉर्ड बनाए रखने के हकदार हैं'. मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन नाबाद 367 रन की पारी खेली लेकिन टीम की पारी को 626 रन पर घोषित कर दिया जबकि वह लारा के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 34 रन पीछे थे. मुल्डर ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘सबसे पहले मुझे लगा कि हमारे पास पर्याप्त रन हैं और हमें गेंदबाजी करने की जरूरत है। दूसरा, ब्रायन लारा एक दिग्गज हैं। उनके कद का व्यक्ति यह रिकॉर्ड बनाए रखने का हकदार है.''

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे दोबारा ऐसा करने का मौका मिला तो मैं बिल्कुल ऐसा की करूंगा. मैंने शुक्स (शुकरी कॉनराड) से बात की और उन्हें भी ऐसा ही लगा. ब्रायन लारा एक महान खिलाड़ी हैं और वह इस रिकॉर्ड को बनाए रखने के हकदार हैं.'' लारा टेस्ट पारी में 400 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. उन्होंने यह स्कोर 2004 में एंटीग में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: icc on X

वियान मुल्डर ने लारा का रिकॉर्ड न तोड़कर फैन्स का दिल जीत लिया है. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसी ही एक घटना साल 1946 में हुई थी जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सिड बार्न्स ने डॉन ब्रैडमैन का महानता की इज्जत रखते हुए उनके स्कोर से आगे जाने से पहले ही खुद को आउट करा लिया था.  

सिडनी जॉर्ज बार्न्स ने डॉन ब्रैडमैन ने के लिए किया था ऐसा काम

दिसंबर 1946 में सिडनी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बार्न्स ने विश्व क्रिकेट पर अपनी अमिट छाप छोड़ी. पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने 234 रन का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया और डॉन ब्रैडमैन के साथ पांचवें विकेट के लिए 405 रन की साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड बनाने का कमाल किया जो आज तक यह रिकॉर्ड कायम है, यह एक ही पारी में दो बल्लेबाजों की ओऱ से बनाया गया सबसे बड़ा समान स्कोर है. लेकिन इस मैच में सिड बार्न्स ने कुछ ऐसा किया था जिसे आजतक विश्व क्रिकेट नहीं भूला है. 

Latest and Breaking News on NDTV

दरअसल, दिसंबर 1946 में एससीजी एशेज टेस्ट के दौरान, डॉन ब्रैडमैन 234 रन पर आउट हो गए थे. वहीं, टेस्ट मैच में सिड बार्न्स भी उस समय 234 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन ब्रैडमैन के आउट होने के चार गेंद बाद सिड बार्न्स भी जानबूझकर 234 रन पर आउट हो गए थे. जब बार्न्स से इंटरव्यू में इस बारे में पूछा गया तो  कहा  "किसी के लिए सर डोनाल्ड ब्रैडमैन से ज़्यादा रन बनाना सही नहीं होगा". 

Latest and Breaking News on NDTV

मार्क टेलर ने भी डॉन ब्रैडमैन के लिए किया था ऐसा

16 अक्टूबर 1998 को मार्क टेलर (Mark Taylor) टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 334 रन बनाकर नाबाद रहे, जो कि महान सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के सर्वोच्च टेस्ट स्कोर की बराबरी थी, जिसके बाद कप्तान मार्क टेलर ने ऑस्ट्रेलिया की पारी घोषित कर दी थी जिससे वो महान सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के सर्वोच्च टेस्ट स्कोर से आगे न निकल सके. 

(भाषा के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com