वियान मुल्डर ने 367 रन बनाकर पारी घोषित की, लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से 34 रन पीछे रहे उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा को रिकॉर्ड बनाए रखने का हक है और उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया मुल्डर ने टीम की जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए गेंदबाजी की जरूरत बताई और पारी को 626 पर घोषित किया सिड बार्न्स ने 1946 में डॉन ब्रैडमैन के सम्मान में जानबूझकर 234 रन पर आउट होकर उनकी इज्जत रखी थी.