विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2022

WI vs BAN, 1st Test: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को किया पस्त, मैच के ये रहे हीरो

सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल के अर्धशतक और जर्मेन ब्लैकवुड के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी से वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन पहले ही सत्र में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है.

WI vs BAN, 1st Test: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को किया पस्त, मैच के ये रहे हीरो
कैरेबियन बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड
नॉर्थ साउंड:

सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (John Campbell) के अर्धशतक और जर्मेन ब्लैकवुड (Jermaine Blackwood) के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी से वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन पहले ही सत्र में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. बांग्लादेश के 84 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने नौ रन पर भी तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन कैंपबेल (नाबाद 58) और ब्लैकवुड (नाबाद 26) ने चौथे विकेट के लिए 79 रन की अटूट साझेदारी करके मेजबान टीम का स्कोर तीन विकेट पर 88 रन तक पहुंचाकर उसे जीत दिला दी.

कैंपबेल ने 67 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का मारा. ब्लैकवुड ने 53 गेंद का सामना करते हुए दो चौके जड़े. वेस्टइंडीज ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 49 रन से की और कैंपबेल तथा ब्लैकवुड ने सात ओवर में की जरूरी 35 रन जुटाकर टीम को जीत दिला दी. कैंपबेल ने नजमुल हुसैन शंटो पर छक्के के साथ वेस्टइंडीज को लक्ष्य तक पहुंचाया. कैंपबेल ने इसी ओवर में चौके के साथ 63 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

बांग्लादेश की ओर से खलील अहमद ने 27 रन देकर तीनों विकेट चटकाए. 

* ""19 साल के बाद वसीम अकरम ने फिर से अपने इशारे पर नचाई गेंद, 'यॉर्कर' से बैटर के उड़ाए होश- Video
* IND vs SA: सीरीज के बराबरी पर खत्म होने से निराश हैं Rishabh Pant, कही ऐसी बात
* "VIDEO: IND Vs SA T20 Series बराबरी पर खत्म, इरफान पठान ने बताया, इस सीरीज से टीम इंडिया को क्या मिला

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com