विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2015

जानिए, शोएब अख्तर ने क्यों कहा, 'शुक्र है कि मैं सचिन की टीम में हूं'

जानिए, शोएब अख्तर ने क्यों कहा, 'शुक्र है कि मैं सचिन की टीम में हूं'
ऑल-स्टार्स टी-20 सीरीज के ईवेंट में सचिन और शोएब (फाइल फोटो : AFP)
न्यूयॉर्क: रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अमेरिका में तीन मैचों की पहली क्रिकेट सीरीज में सचिन तेंदुलकर की टीम का हिस्सा होने से राहत महसूस कर रहे हैं। उनका मानना है कि अब वह इस चैम्पियन बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी नहीं करना चाहते, जो क्रिकेट के इतिहास का महानतम खिलाड़ी है। इस सीरीज में सचिन्स ब्लास्टर्स और वार्न्‍स वारियर्स टीमें खेलेंगी।

अब सचिन को बॉलिंग नहीं करना चाहता
शोएब ने प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘शुक्र है कि मैं सचिन के लिये और सचिन मेरे लिये खेल रहे हैं। मैं उनके खिलाफ काफी गेंदबाजी कर चुका हूं। पिछले 15 साल से कर रहा हूं और अब नहीं करना चाहता।’’

यह पूछने पर कि वह सचिन के खिलाफ क्यों नहीं खेलना चाहते, शोएब ने कहा, ‘‘तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ी हैं। मैं उस तरह की भारत-पाकिस्तान जज्बात फिर नहीं चाहता।’’

टॉस से हुआ शोएब का फैसला
तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न दुनिया के महानतम 28 पूर्व खिलाड़ियों को लेकर पहली क्रिकेट ऑल-स्टार्स टी-20 सीरीज खेल रहे हैं। सचिन्स ब्लास्टर्स और वार्न्‍स वारियर्स टीमें टी-20 प्रारूप में खेलेंगी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों का चयन ड्रॉ के आधार पर हुआ, लेकिन शोएब का चयन सिक्के की उछाल पर हुआ। तेंदुलकर ने टॉस जीता और शोएब को गले लगाया, जिससे पता चला कि वह उनकी टीम में है।

शोएब ने सचिन को महान दोस्त, महान क्रिकेटर और अद्भुत इंसान बताया। उन्होंने कहा कि एक टीम में होने से उन्हें और सचिन को यह जानने का मौका मिलेगा कि एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए उनकी क्या रणनीति होती थी।

सचिन को बतौर कप्तान नहीं देखा
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उन्हें बतौर कप्तान नहीं देखा है। मैं देखना चाहूंगा कि वह मुझे क्या रणनीति बताते हैं और वह भी बतौर तेज गेंदबाज मेरी रणनीति के बारे में क्या जानना चाहेंगे।’’

शोएब ने कहा कि वह पूरी तरह से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे, ताकि लोगों का अच्छा मनोरंजन हो सके। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि लोग मुझे सचिन के खिलाफ गेंदबाजी करते देखना चाहते हैं, लेकिन मैं थक चुका हूं, मैं अब ऐसा नहीं कर सकता।’’

सचिन की टीम में सहवाग, गांगुली भी
तेंदुलकर की टीम में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, मोईन खान, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने, स्पिनर मुथया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा हैं।

वहीं वार्न की टीम में अजित अगरकर, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन और रिकी पोंटिंग, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा, पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला एंड्रयू साइमंड्स हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शोएब अख्तर, सचिन तेंदुलकर, ऑल-स्टार्स टी-20 सीरीज, अमेरिका में क्रिकेट, Shoaib Akhtar, Sachin Tendulkar, All-stars T20 Series, Cricket In America
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com