विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2015

जानें जिम्बाब्वे के साथ वनडे सीरीज में कौन हिट, कौन फ़्लॉप

जानें जिम्बाब्वे के साथ वनडे सीरीज में कौन हिट, कौन फ़्लॉप
जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़ने के बाद केदार जाधव (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने तीन मैच की वनडे सीरीज़ में आखिरी वनडे 83 रनों से जीतकर जिम्बाब्वे का सफाया कर दिया है। बेंच स्ट्रेंथ या रिज़र्व खिलाड़ियों से भरी इस टीम में कई खिलाड़ी चमके तो कई खिलाड़ी इस सुनहरे मौका को नहीं भुना पाए। आइये आपको बताते हैं इस सीरीज के हिट और फ्लॉप खिलाड़ियों के बारे में...

अंबाति रायडू
अंबाति रायडू ने चोट के चलते आखिरी वनडे मैच नहीं खेला, लेकिन पहले वनडे में नाबाद 124 रनों की पारी खेलने वाले रायडू को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। रायडू ने दो मैचों में 165 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल रहा। पहले वनडे में छठे विकेट के लिए रायडू ने स्टूअर्ट बिन्नी के साथ 160 रनों की साझेदारी कर नाय रिकॉर्ड बनाया।

स्टूअर्ट बिन्नी
ऑलराउंडर स्टूअर्ट बिन्नी के लिए तो यह सीरीज़ यादगार रही। बल्ले और गेंद दोनों से वह हिट साबित हुए। बिन्नी ने तीन मैचों में 120 रन बनाए और भारत के लिए सबसे ज्यादा छह विकेट निकाले। 31 साल के बिन्नी ने पहली बार साबित किया कि वह ऑलराउंडर का रोल निभा सकते हैं और टीम में इस पोजिशन के लिए अपना दावा ठोका।

केदार जाधव  
सीरीज़ के पहले दो वनडे मैचों में फ्लॉप होने के बाद केदार करो या मरो की स्थिति में थे, लेकिन आखिरी वनडे में अपने करियर का पहला शतक लगाकर उन्होंने अपनी जान बचा ली। केदार के नाम तीन वनडे मैचों में 126 रन रहे, जिसमें एक नाबाद 105 रनों की पारी शामिल है। विदेशी ज़मीन पर छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए शतक लगाने वाले वो चौथे भारतीय हैं।

मनीष पांडे
रायडू को चोटिल होने की वजह से मनीष पांडे को डेब्यू करने का मौका मिला। IPL में शतक लगाने वाले पहले भारतीय पांडे ने बहुत मुश्किल से मिले से मौके को बेकार नहीं जाने दिया। मनीष पांडे ने 86 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली और टीम को मुसीबत से उबारा किसी भारतीय के नाम विदेश में डेब्यू करते हुए ये दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

रॉबिन उथप्पा
9 साल पहले डेब्यू करने वाले रॉबिन उथप्पा की टीम में वापसी शानदार नहीं रही। उथप्पा ने तीन मैचों में करीब 14 की औसत से 44 रन बनाए। विकेटकीपिंग करते हुए भी उथप्पा सहज नज़र नहीं आए।

मनोज तिवारी
मनोज तिवारी की बड़ी मुश्किल से टीम में वापसी हुई, लेकिन किस्मत से मिले तीन मोकौं का फायदा वह नहीं उठा पाए। तिवारी के नाम तीन मैचों में 11.33 की औसत से सिर्फ़ 34 रन रहे। अब मिडिल ऑर्डर में तिवारी की जगह नहीं बनती है और उन्हें दोबारा से रणजी का रुख करना पड़ सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम जिम्बाब्वे, केदार जाधव, केदार जाधव का शतक, Cricket, India Vs Zimbabwe, Kedar Jadhav, Century Of Kedar Jadahav, मनीष पांडे, Manish Pandey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com