
T20 World Cup 2024 India vs Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच केंसिंग्टन ओवल में मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सुपर 8 में अपना शानदार आगाज करना चाहेगी. भारतीय टीम ने लीग स्टेज में शानदार खेल दिखाया था. खराब पिच के बाद भी टीम इंडिया अपने सारे मैच जीतने में सफल रही थी. दूसरी ओर अफगानिस्तान का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर तहलका मचा दिया था. अब दोनों टीम एक दूसरे के खिलाफ जमकर खेलना चाहती थी.
ये भी पढ़े- "T20 World Cup 2024: सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने के करीब, ऐसा करते ही तोड़ देंगे धोनी का रिकॉर्ड
India vsAfghanistan, (IND vs AFG Head to Head)
दोनों टीमों के बीच टी-20 में कुल 8 मैच हुए हैं जिसमें 7 मैच भारतीय टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं एक मैच का परिणाम नहीं निकला है. अफगानिस्तान की टीम भारत से अबतक एक भी मैच नहीं जीत सकी है.
India Probable XI (भारत संभावित XI)
रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह
Afghanistan Probable XI (अफगानिस्तान संभावित XI)
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), इब्राहिम ज़द्रन, गुलबदीन नैब, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह ज़द्रन, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फ़ज़लहक फ़ारूकी
पिच रिपोर्ट India vs Afghanistan ( Kensington Oval, Bridgetown, Barbados Pitch report)
केंसिंग्टन ओवल में कुल 47 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 30 मैचों में जीत हासिल करने में सफल रही है तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 17 मैचों में जीत मिली है. वहीं, इस वर्ल्ड कप में यहां कुल 5 मैच खेले गए हैं जिसमें 2 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है तो वहीं, एक मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है. एक मैच सुपर ओवर में गया था तो एक मैच बारिश की वजह से रद् हो गया था.यहां की पिच पर बल्ले और गेंदबाज अपना कमाल दिखाने में सफल रहते हैं. तेज गेंदबाजों को जहां उछाल के साथ गेंद को स्विंग कराने में मदद मिलती है तो वहीं, स्पिनर भी इस पिच पर अपना कमाल दिखाने में सफल रहते हैं. ऐसे में आजके मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी का बराबर कमाल देखने को मिल सकता है
T20 World Cup 2024 India vs Afghanistan: मौसम Update (Barbados ) Barbados Weather Report:
बारबाडोस में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. मैच के समय बारबाडोस में आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं तो वहीं, बारिश की संभावना 14 फीसदीबताई गई है 20 जून को तापमान अधिकतम 31 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने का अनुमान लगाया गया है.
बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो क्या होगा
ग्रुप स्टेज की तरह सुपर 8 के मैचोंं के लिए रिजर्ड डे नहीं रखा गया है. ऐसे में यदि बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया जाएगा. वैसे, अंपायर मैच के परिणाम के लिए कम से कन 5-5 ओवर कराने को लेकर सोच सकते हैं
मैच प्रेडिक्शन (T20 World Cup 2024India vs Afghanistan Match Prediction)
भारत की टीम अफगानिस्तान पर अजेय रही है. इस समय टीम इंडिया शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है. 80 फीसदी भारत के तरफ और 20 फीसदी अफगानिस्तान की टीम के पास जीत का प्रतिशत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं