विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2016

क्या अनिल कुंबले बनेंगे टीम इंडिया के नए कोच? कयास जारी

क्या अनिल कुंबले बनेंगे टीम इंडिया के नए कोच? कयास जारी
अनिल कुंबले (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय टीम के नए कोच के नाम पर मुहर लगने में अब महज़ चंद दिनों का समय बाकी रह गया है। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण वाली सलाहकार समिति ने मंगलवार को कोच पद के लिए कुछ अहम उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए।

सौरव गांगुली और लक्ष्मण कोलकाता में मौजूद थे तो सचिन वीडियो कॉन्फ़्रेन्सिंग के ज़रिए इसमें जुड़े। वह फ़िलहाल लंदन में हैं। सौरव गांगुली ने कहा कि उन्होंने करीब 10 लोगों के इंटरव्यू लिए हैं और वह बीसीसीआई को भारतीय टीम के कोच के पद के लिए नाम मंगलवार को बता देंगे। कोच पद के लिए इंटरव्यू कोलकाता में लिए गए भारतीय उम्मीदवारो में अनिल कुंबले, लालचंद राजपूत, प्रवीण आमरे और रवि शास्त्री जैसे नाम शामिल रहे। जहां कुंबले, राजपूत और आमरे ने कोलकाता पहुंच कर इंटरव्यू दिया तो वहीं शास्त्री ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए इंटरव्यू दिया।

इनके अलावा विदेशी उम्मीदवारो में स्टुअर्ट लॉ और टॉम मूडी जैसे नाम शामिल रहे। न्यूज़ीलैंड और अफ़गानिस्तान के पूर्व कोच एंडी मोल्स के भी इंटरव्यू देने की खबर है। इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सबसे आगे वह नाम सामने आ रहा है जिसके कोचिंग अनुभव को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। अनिल कुंबले, 132 टेस्ट और 271 वनडे के साथ सभी आवेदनकर्ताओं में सबसे बड़ा नाम रहे इसमें कोई शक नहीं।

कुंबले भारत के सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं लेकिन कुंबले के पास ना तो कोचिंग की कोई मान्यता प्राप्त डिग्री है और ना ही उनके पास किसी आईसीसी मेंबर टीम की कोचिंग का अनुभव, ऐसे में उनके चुने जाने के बाद ये सवाल ज़रूर उठेगा कि आखिर इन बातों को अपने विज्ञापन में देने की आखिर क्या ज़रूरत थी। भारतीय  टीम के कोच के नाम पर मुहर 24 जून को कार्यकारी समिति में लगने की उम्मीद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, VVS Laxman, Saurav Ganguly, Sachin Tedulkar, Team India Coach, टीम इंडिया कोच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com